SA vs SL 1st Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन का खेल ख़त्म, श्रीलंका ने दूसरी पारी में 5 विकेट खो कर बनाए 103 रन, साउथ अफ्रीका जीत से 5 कदम दूर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

पहले पारी में 191 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 366 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. श्रीलंका को 516 रनों का विशाल लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 103 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 413 रनों की जरूरत है.

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका(Photo: @OfficialSLC/@ProteasMenCSA)

Sri Lanka National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डरबन(Durban) के किंग्समीड(Kingsmead) में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने खुद को एक मजबूत स्थिति में ला दिया है. पहले पारी में 191 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 366 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. श्रीलंका को 516 रनों का विशाल लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 103 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 413 रनों की जरूरत है. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया है, और श्रीलंका पर भारी दबाव बना हुआ है. अंतिम दो दिन श्रीलंका के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होंगे. यह भी पढ़ें: तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को जल्दी ऑलआउट करने के इरादे से श्रीलंका, यहां जानें पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 31 ओवर में 103/5 का स्कोर बनाया. दिनेश चांदीमल (29* रन, 62 गेंद) और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (0* रन) नाबाद हैं. श्रीलंका की शुरुआत लड़खड़ाई, जहां पाथुम निसंका (23 रन) और एंजेलो मैथ्यूज (25 रन) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यान्सन (11-3-22-2) और कगिसो रबाडा (11-2-34-2) ने शानदार गेंदबाजी की. जेराल्ड कोएत्जी को 1 विकेट मिला. श्रीलंका को अब भी जीत के लिए 413 रन की जरूरत है, जबकि साउथ अफ्रीका को पांच विकेट की दरकार है. चौथे दिन का खेल निर्णायक होगा.

टॉस जीतकर श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. साउथ अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में 49.4 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 117 गेंदों में 70 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. कगिसो रबाडा (15), केशव महाराज (24), और मार्को यान्सन (13) ने निचले क्रम में उपयोगी योगदान दिया. श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. असिथा फर्नांडो ने 14.4 ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि लाहिरु कुमारा ने 12 ओवरों में 70 रन देकर 3 विकेट लिए. विश्वा फर्नांडो (2/35) और प्रभात जयसूर्या (2/24) ने भी महत्वपूर्ण सफलता हासिल की.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका की टीम केवल 42 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. मार्को यान्सन ने कहर बरपाते हुए 6.5 ओवरों में 13 रन देकर 7 विकेट झटके. उनका साथ दिया गेराल्ड कोएट्जी ने, जिन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. कगिसो रबाडा ने भी शुरुआती सफलता दिलाते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया. श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई. कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका. कमिंदु मेंडिस ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि लाहिरु कुमारा 5 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. स्कोरबोर्ड पर पहला विकेट 6 रन पर गिरा और देखते ही देखते पूरी टीम 13.5 ओवर में ढेर हो गई.

 

 

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 366/5 का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की. ट्रिस्टन स्टब्स (122 रन, 221 गेंद) और कप्तान टेम्बा बावुमा (113 रन, 228 गेंद) ने शानदार शतक लगाए. एडेन मार्कराम ने 47 रन और डेविड बेडिंघम ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या और विश्वा फर्नांडो ने 2-2 विकेट लिए. असिथा फर्नांडो को 1 सफलता मिली. साउथ अफ्रीका ने अब 516 रनों की विशाल बढ़त बना ली है, जिससे श्रीलंका के लिए मुकाबला बचाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है.

Share Now

\