Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, TATA IPL 2025 27th Match Key Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 27वां मुकाबला आज यानी 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में एसआरएच की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, पीबीकेएस की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. इस सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. SRH vs PBKS, TATA IPL 2025 27th Match Stats And Preview: हैदराबाद को हराकर अपनी जीत का चौका लगाना चाहेगी पंजाब, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पूरे सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही है. अभिषेक शर्मा ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है और यही सलामी जोड़ी की असफलता का प्रमुख कारण है.
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने अपने आखिरी मैच में चेन्नई को हराया था. उस मुकाबले में प्रियांश आर्य ने शतक लगाया था. इस सीजन में प्रियांश आर्य शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. एक बार फिर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स से पारी की शुरुआत करेंगे. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल लय में वापसी करना चाहेंगे.
इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने अबतक चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पीबीकेएस की टीम को तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा हैं. दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. एसआरअच की टीम को एक में जीत और चार में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वापसी करना चाहेगी. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स का विजय रथ रोकना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
हेड टू हेड रेकॉर्ड (SRH vs PBKS Head To Head Record In IPL)
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का पड़ला भारी रहा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को महज सात मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी थीं. इस मुकाबले को जीतकर पंजाब किंग्स अपने आकंड़ें सुधारना चाहेगी.
इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
अभिषेक शर्मा: सनराइडर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाक अभिषेक शर्मा ने पिछले 10 मैचों में 431 रन ठोके हैं. इस दौरान अभिषेक शर्मा 179.32 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी एसआरएच के लिए अहम भूमिका निभा सकती है.
हेनरिक क्लासेन: सनराइडर्स हैदराबाद के घातक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 347 रन बनाए हैं. इस दौरान हेनरिक क्लासेन 61 की औसत से रन बटोरे हैं. अगर हेनरिक क्लासेन जम गए, तो विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी: एसआरएच के घातक बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने अब तक 9 मैचों में 16 विकेट झटके हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 7.44 की इकॉनमी से गेंदबाजी की हैं. डेथ ओवरों में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी विरोधी टीमों की कमर तोड़ सकती है.
श्रेयस अय्यर: पंजाब किंग्स के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाक श्रेयस अय्यर ने पिछले 10 मैचों में 421 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर 183.32 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर की आक्रामक बल्लेबाजी पंजाब किंग्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है.
ग्लेन मैक्सवेल: पंजाब किंग्स के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 286 रन बनाए हैं. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल 61 की औसत से रन बटोरे हैं. अगर ग्लेन मैक्सवेल जम गए, तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
युजवेंद्र चहल: पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब तक पिछले आठ मैचों में 16 विकेट झटके हैं. इस दौरान युजवेंद्र चहल ने 7.44 की इकॉनमी से गेंदबाजी की हैं. मिडिल ओवरों में युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी विरोधी टीमों की कमर तोड़ सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल.
नोट: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY