SRH vs LSG IPL 2025 Live Streaming: आज आईपीएल के सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
SRH (Photo: IPL/X)

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants TATA IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का सातवां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच राजस्थान रॉयल्स को हराया. ऐसे में पैट कमिंस की अगुवाई में हैदराबाद की टीम दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ का हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में नए कप्तान ऋषभ पंत के अगुवाई में लखनऊ की टीम हैदराबाद को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। दोनों टीमों के पास दमदार बल्लेबाज हैं. खासकर हैदराबाद के पास. ऐसे में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Most Runs & Wicket In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल सबसे आगे, पर्पल कैप पर नूर अहमद का कब्जा, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला आज यानी 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2025 का सातवें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2025 के सातवें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, अवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी