SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: कोलकाता के खिलाफ हम मुकाबले से पहले डेविड वॉर्नर ने बताया कौन है उनकी नंबर वन सपोर्टर? जानें
आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा. आंकड़ो में केकेआर का पलड़ा हैदराबाद पर भारी है. मैच शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है.
SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: आईपीएल 2021 (IPL) का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा. आंकड़ो में केकेआर का पलड़ा हैदराबाद पर भारी है. मैच शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. IPL 2021 SRH vs KKR: डेविड वॉर्नर के साथ रिद्धिमान साहा ओपन करेंगे या जॉनी बेयरस्टो? SRH के सामने बड़ी चुनौती
डेविड वॉर्नर ने अपनी तीनों बेटियों की दो फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर पोस्ट की है. पहली फोटो में तीनों बेटियां ईवी, इंडी और इस्ला सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनी हुई हैं जबकि दूसरी फोटो में सबसे छोटी बेटी ग्लव्स पहने दोनों हाथों को उठाए खड़ी है. वॉर्नर ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'अपने हाथ उठाए अगर आप आज रात हमारे पहले मैच के लिए तैयार हैं. मेरे नंबर वन सपोर्टर तैयार हैं.'
डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान डेविड वार्नर अपनी तीनों बेटियों के साथ टिक-टोक पर वीडियो शेयर करते थे. पूरा लॉकडाउन उन्होंने यही किया. बल्लेबाजी की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के पास डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं.
डेविड वॉर्नर ने 142 आईपीएल मैचों में अब तक कुल 5254 रन बनाए हैं, जिनमें 48 अर्धशतक दर्ज हैं. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी विस्फोटक है जो शुरुआती छह ओवरों में काफी तेज गति से रन बना सकते हैं. जिससे केकेआर के गेंदबाजों पर दबाव बना रहेगा.
गेंदबाजी की बात करें तो इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और नटराजन पर काफी उम्मीदें टीकी हुई हैं. भुवनेश्वर पिछले सीजन चोट के कारण चार मैच के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी वापसी से हैदराबाद को मजबूती मिली है. राशिद खान अपनी फिरकी में केकेआर के बल्लेबाजों को लपेट सकते हैं.