अबु धाबी, 29 सितम्बर. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली अपने पिछले दोनों मैच जीती है और हैदराबाद दोनों मैच हारी है। दिल्ली चार अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है जबकि हैदराबाद सबसे नीचे है. पूर्व चैंपियन हैदराबाद को अभी भी लीग में पहली जीत की तलाश है.
दिल्ली ने आवेश खान की जगह ईशांत शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया है. हैदराबाद ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है. टीम ने मोहम्मद नबी की जगह केन विलियम्सन को और रिद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समद को अंतिम एकादश में शामिल किया है. यह भी पढ़ें-SRH vs DC, IPL 2020 Live Cricket Streaming: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के रोमांचक मैच को आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं लाइव
ANI का ट्वीट-
#UPDATE | UAE: Delhi Capitals win the toss & elect to field first. https://t.co/SIlV0N7yLW
— ANI (@ANI) September 29, 2020
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, एनरिच नॉर्टजे.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी. नटराजन.