भारत से लौटने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को अगले 14 दिन अलग रहने को कहा गया

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा के हवाले से कहा गया है कि खिलाड़ियों को खुद को अलग करने के लिये कहा गया है. उनकी मेडिकल जांच कराई जायेगी.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

जोहानिसबर्ग: कोविड-19 (Coronavirus) महामारी के कारण भारत दौरा बीच में रद्द होने के बाद लौटी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अगले 14 दिन अलग रहने के लिये कहा गया है . क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा (Shoeb Manjara) के हवाले से कहा गया है कि खिलाड़ियों को खुद को अलग करने के लिये कहा गया है . उनकी मेडिकल जांच कराई जायेगी .

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने खिलाड़ियों को कम से कम अगले 14 दिन अलग रहने को कहा है . उनके आसपास के लोगों, समाज और परिवारों को सुरक्षित करने का यही तरीका है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस दौरान अगर किसी के भीतर लक्षण पाये गए तो उसकी मेडिकल जांच कराई जायेगी और आवश्यक कदम उठाये जायेंगे .’’ मांजरा ने कहा ,‘‘ यात्रा के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने मास्क पहने और कुछ ने नहीं . यात्रा में भी किसी से संपर्क नहीं किया गया .’’ दक्षिण अफ्रीका टीम कोलकाता के रास्ते वापिस लौटी .

Share Now

\