South Africa Women vs New Zealand Women, Final Key Players To Watch: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा खिताबी जंग, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने हर चुनौती का सामना किया है. न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी ने अब तक ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. फाइनल मुकाबले में कप्तान सोफी डिवाइन, अमीलिया केर और सुजी बेट्स पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
South Africa Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team, 2024 ICC Womens T20 World Cup Final: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (2024 ICC Womens T20 World Cup) की जंग अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल यानी 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई सोफी डिवाइन (Sophie Devine) कर रहीं हैं. South Africa Women vs New Zealand Women, Final Pitch And Weather Report: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज दिखाएंगे जलवा, फाइनल मुकाबले से पहले जानें कैसी हैं दुबई की पिच और मौसम का हाल
इस फाइनल की खास बात ये है कि दोनों टीमों में से अभी तक किसी ने भी ये ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में कोई भी टीम ये टाइटल जीते, इतिहास बदलना तय है. मौजूदा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद फाइनल में पहुंची हैं. जहां साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, वहीं न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को मात दी.
बता दें कि साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट में एकमात्र हार के साथ शानदार फॉर्म में रही है. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी. ऐनीके बॉश और मारिज़ान कैप साउथ अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाज रही हैं, जबकि गेंदबाजी में अयाबोंगा खाका और नोनकुलुलेको म्लाबा ने महत्वपूर्ण विकेट निकाले हैं.
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने हर चुनौती का सामना किया है. न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की थी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी ने अब तक ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. फाइनल मुकाबले में कप्तान सोफी डिवाइन, अमीलिया केर और सुजी बेट्स पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत है. न्यूजीलैंड की ओर से एडेन कार्सन और रोज़मेरी मैर ने महत्वपूर्ण विकेट निकाले हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने चार मुकाबले में बाजी मारी है. वहीं न्यूजीलैंड ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि न्यूजीलैंड की टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
लौरा वोल्वार्ड्ट: साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने पिछले 10 टी20 मुकाबलों में 313 रन बनाए हैं. इस दौरान लौरा वोल्वार्ड्ट की औसत 34.78 और स्ट्राइक रेट 119.46 है. लौरा वोल्वार्ड्टटीम को तेज शुरुआत दिलाने और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने में सक्षम हैं. आज के मुकाबले में लौरा वोल्वार्ड्ट अपने बल्ले से कोहराम मचा सकती हैं.
तज़मिन ब्रिट्स: साउथ अफ्रीका की दिग्गज बल्लेबाज तज़मिन ब्रिट्स ने पिछले 10 टी20 मुकाबलों में 307 रन बनाए हैं. इस दौरान तज़मिन ब्रिट्स की औसत 38.38 और स्ट्राइक रेट 103.02 है. तज़मिन ब्रिट्स मुश्किल परिस्थितियों में पारी को संभालने में माहिर हैं.
मारिज़ाने कैप: साउथ अफ्रीका की दिग्गज आलराउंडर मारिज़ाने कैप ने पिछले 7 टी20 मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान मारिज़ाने कैप की इकॉनमी रेट 4.25 और स्ट्राइक रेट 20.57 है. मारिज़ाने कैप की गेंदबाजी से टीम को दबाव बनाने में मदद मिलती है. जिसके चलते विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो जाता है.
सूजी बेट्स: न्यूजीलैंड की घातक सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने पिछले 10 टी20 मुकाबलों में 236 रन बनाए हैं. इस दौरान सूजी बेट्स की औसत 23.6 और स्ट्राइक रेट 95.93 है. सूजी बेट्स टॉप ऑर्डर में टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में माहिर हैं.
अमेलिया केर: न्यूजीलैंड की युवा स्टार आलराउंडर अमेलिया केर ने पिछले 10 टी20 मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम की हैं. इस दौरान अमेलिया केर की इकॉनमी रेट 5.89 और स्ट्राइक रेट 12.38 है. अमेलिया केर मिडल ओवर्स में बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने के साथ-साथ विकेट भी चटकाती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, ऐनीके बॉश, मारिज़ान कैप, क्लो ट्रायन, सून लूस, नाडिन डे क्लर्क, अनेरी डेरक्सन, सीनालो जैफ्टा (विकेटकीपर), नोनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.
न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, एडन कार्सन, फ्रान जोनास.