South Africa Women vs England Women, 3rd T20I 2024 Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में वाइट वाश करने उतरेगी इंग्लैंड, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
ENG vs SA (Photo: @englandcricket/@ProteasWomenCSA)

South Africa Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team 3rd T20I 2024 Match Preview: साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा टी20 आज यानी 30 नवंबर को खेल जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 36 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं. South Africa Women vs England Women, 3rd T20I Live Streaming In India: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 205 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर महज 168 रन ही बना सकी. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. पहले दो मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

पिछले मैच में नाडिन डी क्लार्क ने 21 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेली, जबकि सिनालो जाफ्ता ने निचले क्रम में योगदान दिया. हालांकि, टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले मैच में सभी गेंदबाजों की इकोनॉमी 9 से ज्यादा रही. दूसरी तरफ, इंग्लैंड महिला टीम सीरीज में अपनी ताकत दिखा चुकी है. इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट के अगुवाई में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. डेनियल वायट और नेट सिवर-ब्रंट की शानदार पारियों ने पिछले मैच में इंग्लैंड को आसान जीत दिलाई. गेंदबाजी में सारा ग्लेन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (SA W vs ENG W Head To Head)

साउथ अफ्रीका महिला और इंग्लैंड महिला की टीम टी20 में अब तक 27 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 26 में से 22 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है की इंग्लैंड की ज्यादा मजबूत है. ऐसे में साउथ अफ्रीका टीम को अपने घर में जीतने के अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

पिच रिपोर्ट (SA W vs ENG W Pitch Report)

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे खेला जाएगा. सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. इस मैदान पर औसत स्कोर 175-180 रहने की उम्मीद है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल सकती है, लेकिन बाद में यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद हो जाती है. इस मैदान स्पिनर्स को भी मिडल ओवर्स में मदद मिल सकती है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं.

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच में मुख्य खिलाड़ी (Key Players): लौरा वोल्वार्ड्ट, तजमिन ब्रिट्स, नाडिन डी क्लार्क, नोंकुलुलेको म्लाबा, नेट सिवर-ब्रंट, हीदर नाइट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन ये कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (Mini Battle): दक्षिण अफ्रीका की घातक बल्लेबाज़ लौरा वोल्वार्ड्ट और नेट सिवर-ब्रंट के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. इसके अलावा नाडिन डी क्लार्क और सोफी एक्लेस्टोन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच तीसरा टी20 मैच आज यानी 30 नवंबर को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच तीसरा टी20 मैच कहां देखें?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर साउथ अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि महिला टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले टी20 मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, फे टुनिक्लिफ, ऐनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायॉन, नोंडुमिसो शांगासे, नाडिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एलिज़ मैरी मार्क्स, नोंकुलुलेको म्लाबा, अयांडा ह्लुबी.

इंग्लैंड: माया बाउचर, डेनियल वायट-हॉज, सोफिया डंकले, नेट सिवर-ब्रंट, हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन फिलर.