
SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पांचवें मुकाबले में आज लंदन (London) के द ओवल मैदान (The Oval) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का सामना बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ है. बता दें कि आज के मैच में जहां बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर अपने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी, वहीं अफ्रीकी टीम की कोशिश अपनी पहली जीत पर होगी. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा, वहीं मैच का टॉस 2:30 बजे होगा. इसी बीच आइए एक नजर डालतें है द ओवल मैदान के पिच और मौसम की रिपोर्ट पर जो निचे गया है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
लंदन में पिछला सप्ताह मौसम के लिहाज से सुकून भरा रहा, लेकिन खबर के अनुसार मैच के दिन मौसम का हालात गर्म रहने की उम्मीद है, लेकिन इस दौरान आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा. Accuweather.com के एक पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

पिच रिपोर्ट:
द ओवल का मैदान वहीं मैदान है जहां वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच खेला गया था. इस पिच के बारे में अब तक प्रोटियाज टीम समझ चुकी होगी. द ओवल के मैदान में गेदबाजों द्वारा सीम के साथ उछाल भी देखने को मिलेगा, हालांकि विकेट धीरे-धीरे धीमी होती जाएगी जिससे बाद में विविधताएं भी देखने को मिल सकती हैं.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन.