South Africa: क्रिस मॉरिस ने दिया बड़ा बयान, कहा- अब दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलूंगा

क्रिस मॉरिस ने कहा कि अब दक्षिण अफ्रीका के साथ मेरा करियर अब खत्म हो गया है. मैं ऑफिशियल तौर पर संन्यास का ऐलान करने में विश्वास नहीं करता हूं. बोर्ड को मेरे फैसले के बारे में पता हैं और मुझे भी अपने निर्णय के बारे में पता है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भी पता है कि अब मैं आगे टीम के लिए नहीं खेलूंगा.

दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज ऑलराउंड खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने बड़ा बयान दिया हैं. क्रिस मॉरिस ने कहा कि अब वो आगे दक्षिण अफ्रीका की जर्सी में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. मॉरिस ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका टीम में उनकी वापसी के दरवाजे बंद हो गए हैं. मॉरिस ने फिलहाल संन्यास का ऐलान नहीं किया हैं.  IPL 2021 Auction: Chris Morris ने रचा इतिहास, Krishnappa Gowtham रहे सबसे महंगे भारतीय

क्रिस मॉरिस ने कहा कि अब दक्षिण अफ्रीका के साथ मेरा करियर अब खत्म हो गया है. मैं ऑफिशियल तौर पर संन्यास का ऐलान करने में विश्वास नहीं करता हूं. बोर्ड को मेरे फैसले के बारे में पता हैं और मुझे भी अपने निर्णय के बारे में पता है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भी पता है कि अब मैं आगे टीम के लिए नहीं खेलूंगा. अब मैं अपना पूरा ध्यान डोमेस्टिक क्रिकेट पर लगाऊंगा. मैं काफी भाग्यशाली रहा कि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का अवसर मिला. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

बता दें क्रिस मॉरिस दक्षिण अफ्रीका के एक शानदार आलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं. क्रिस मॉरिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेले हैं. आलराउंडर मॉरिस ने चार टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. मॉरिस ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों फाफ डू प्लेसी और इमरान ताहिर के साथ गलत तरह से पेश आने का आरोप लगाया. मॉरिस बड़े बड़े टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं. आईपीएल में क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे.

आईपीएल ऑक्शन में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस आईपीएल 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपए में अपने टीम में लिया था. आईपीएल 2021 के पहले चरण में मॉरिस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. लेकिन दूसरे चरण में वे कुछ खास नहीं कर सके थे. इस सीजन से पहले वे आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे.

Share Now

\