दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास
हाशिम अमला (Photo Credits: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है. बता दें कि अमला ने अफ्रीका के लिए लगभग 349 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 18672 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट मैचों में 28 और वनडे मुकाबलों में 27 शतक निकले हैं.

हाशिम अमला ने अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट मैच खेलते हुए 215 पारियों में 9282 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 50 का रहा है. अमला ने टेस्ट में 28 शतक और 41 अर्द्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर नाबाद 311 रन है. यह भी पढ़ें-मिकी आर्थर का छलका दर्द, कहा- पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए मैंने पूरी कोशिश की

वनडे की बात करें तो हाशिम अमला ने अफ्रीका के लिए 181 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 178 पारियों में 8113 रन बनाए हैं. ODI में अमला का व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 159 रन है. अमला के नाम वनडे में 27 शतक और 39 अर्द्धशतक दर्ज है.

वहीं T20 मुकाबले में अमला ने अफ्रीका के लिए 44 मैच की 44 पारियों में 1277 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्द्धशतक लगाए. T20 में इनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन है.