South Africa Beat Bangladesh, 2nd Test Day 3 Scorecard: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को एक पारी 273 रनों से हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें BAN बनाम SA मैच स्कोरकार्ड
South Africa (Photo: @ProteasMenCSA)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd Test Match Day 3 Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा टेस्ट मुकाबला 29 अक्टूबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला गया. दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को एक पारी और 273 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया हैं. दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की अगुवाई नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे थे. जबकि साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर थीं.

इससे पहले दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका के कमान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम की शुरूआत लाजवाब रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 69 रन बोर्ड पर जड़ दिए. BAN vs SA 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन पहली पारी में 159 रन सिमटी बांग्लादेश की टीम, कगिसो रबाडा ने चटकाए 5 विकेट

पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने 144.2 ओवरों में छह विकेट खोकर 575 रन बनाई और पारी घोषित कर दी. साउथ अफ्रीका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारियां खेली. टोनी डी ज़ोरज़ी ने सबसे ज्यादा 177 रन बनाए. टोनी डी ज़ोरज़ी के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स 106 रन और वियान मुल्डर 105 नाबाद रनों की पारियां खेली.

यहां देखें BAN बनाम SA मैच स्कोरकार्ड:

इन तीनों के अलावा डेविड बेडिंघम 59 रन और सेनुरन मुथुसामी नाबाद 68 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम को तैजुल इस्लाम ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. तैजुल इस्लाम के अलावा नाहिद राणा को एक विकेट मिला.

जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 32 रन पर ही टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 45.2 ओवरों में महज 159 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 112 गेंदों में 82 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा डेन पैटरसन और केशव महाराज को 2-2 विकेट मिला है. फिलहाल बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका ने फॉलो-ऑन दिया था.

फॉलो-ऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और महज 47 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. दूसरी पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 43.4 ओवरों में महज 143 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. हसन महमूद के अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 36 रन बनाए. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. केशव महाराज के अलावा सेनुरान मुथुसामी ने चार विकेट चटकाए.