Team South Africa, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में चोकर्स नाम से मशहुर अफ्रीकी टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों को दिया वर्ल्ड कप का टिकट, देखें लिस्ट

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स में चोकर्स के नाम से विख्यात अफ्रीकी टीम की अगुवाई फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) करेंगे.

दक्षिण अफ्रीकी टीम (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स में चोकर्स के नाम से विख्यात अफ्रीकी टीम की अगुवाई फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) करेंगे.

चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) की जगह अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिल अमला (Hashim Amla) के उपर भरोसा जताया है. बता दें कि अमला इन दिनों अच्छे फॉर्म में नहीं हैं फिर भी उनके अनुभव के आधार पर वो टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जब भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में की थी बल्लेबाजों की टांग तोड़ने वाली गेंदबाजी, विपक्षी खिलाड़ियों में मच गया था हडकंप

अफ्रीका ने टीम में दो ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो और ड्वेन प्रेटोरियस को शामिल किया है. इस बार टीम में एक ही विकेटकीपर खिलाड़ी को शामिल किया गया है. क्विंटन डी कॉक ही इंग्लैंड में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनके बैकअप के तौर पर कोई भी खिलाड़ी टीम में नहीं है.

यह भी पढ़ें- Team Sri Lanka, ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंका ने दिनेश चंडीमल, उपुल थरंगा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए नहीं दिया टिकट, देखें लिस्ट

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेल स्टेन और एनरिच नॉर्टजे के कंधो पर रहेगी. वहीं स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा इमरान ताहिर व तबरेज शम्सी के उपर होगी.

यह भी पढ़ें- Team Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019: पीसीबी ने वर्ल्ड कप के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का एलान, मोहम्मद आमिर को टीम में नहीं मिली जगह

संभावित 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वैन डर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\