सौरव गांगुली ने कहा- खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच की तरह है कोविड-19
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने देश की मौजूदा हालात के बारे में बात करते हुए कहा कि हम बेहद ही खतरनाक पिच पर खेल रहे हैं. इस पिच पर गेंद सीम हो रही है और स्पिन भी कर रही है. बल्लेबाज के पास गलतियों की बहुत कम संभावनाएं हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने देश की मौजूदा हालात के बारे में बात करते हुए कहा कि हम बेहद ही खतरनाक पिच पर खेल रहे हैं. इस पिच पर गेंद सीम हो रही है और स्पिन भी कर रही है. बल्लेबाज के पास गलतियों की बहुत कम संभावनाएं हैं. उन्होंने आगे कहा, 'बैट्समैन को रन भी बनाने हैं और अपनी विकेट भी सुरक्षित रखनी है, तभी वह जीत दर्ज कर सकता है. गांगुली ने कहा हम जानते हैं यह बहुत मुश्किल है लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि हम साथ मिलकर यह मैच जीतेंगे.
देश में लॉकडाउन लागु होने के बाद से सौरव गांगुली अपने घर पर स्थित हैं. उन्होंने कहा मुझे देश में लॉकडाउन लगाए जानें से कोई समस्या नहीं है. बल्कि मुझे अपने परिवार के साथ समय गुजारने का अच्छा समय मिल रहा है. गांगुली ने कहा लेकिन इस समय देश में जो हालात बन रहे हैं वह काफी चिंतित करने वाले हैं. बता दें कि सौरव गांगुली पिछले साल अक्टूबर महीनें में बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष बने थे.
यह भी पढ़ें- जहीर खान ने कहा- सौरव गांगुली की तरह ही धोनी ने भी युवाओं को सपोर्ट किया
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,980 हो गई है. जिसमें 28,046 सक्रिय हैं, 10,633 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने देश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 2644 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक जारी रहेगा.