SL vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 204 रनों का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. ड्वायन प्रीटोरियस की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ही ढेर कर दिया

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका (Photo Credits: File Image)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  ने शुक्रवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019)  के मैच में श्रीलंका (Srilanka) को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. ड्वायन प्रीटोरियस की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ही ढेर कर दिया. अपना दूसरा विश्व कप मैच खेल रहे प्रीटोरियस ने 10 ओवरों में दो मेडेन फेंके और सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए. क्रिस मौरिस के हिस्से भी तीन विकेट लिए. मौरिस ने 9.3 ओवरों में 46 रन खर्च किए. कागिसो रबाडा ने 10 ओवरों में दो मेडेन के साथ 36 रन देकर दो सफलताएं अर्जित कीं. ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने एक विकेट लिया.

श्रीलंका के विकेटों के पतन की शुरुआत रबाडा की. इस गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को बोल्ड कर दिया. कुशल परेरा और अविश्क फर्नाडो ने 30-30 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की टीम को पटरी पर ला दिया लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी श्रीलंका फिर खड़ी नहीं हो पाई. इस साझेदारी को प्रीटोरियस ने तोड़ा. उन्होंने अपना पहला शिकार फर्नाडो को बनाया और पांच रन बाद वह कुशल को भी आउट कर गए. यहां से श्रीलंका मुसीबत में पड़ गई.

अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज का बल्ला टीम को बचाने में फिर नाकाम रहा. मैथ्यूज की 11 रनों की पारी का अंत मौरिस ने 100 के कुल स्कोर पर किया. 23 रन बना चुके कुशल मेंडिंस को प्रीटोरियस ने अपना तीसरा शिकार बनाया और श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 111 रन कर दिया.

धनंजय डी सिल्वा (24), जीवन मेंडिस (18), थिसारा परेरा (21), इसुरु उदाना (17) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. मौरिस ने लसिथ मलिंगा (4) का विकेट ले श्रीलंका की पारी को समेट दिया.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK 2nd ODI 2024 Highlights: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों से हराया, कामरान गुलाम रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

SA vs PAK 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों से हराकर 2-0 से बनाई बढ़त, शाहीन अफरीदी ने लगाया विकेटों का चौका; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SA vs PAK, 2nd ODI Match 2024 Match Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 330 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने खेली बेहतरीन पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

SA vs PAK, 2nd ODI Match 2024 Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\