SL vs NZ: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
उन्होंने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में कोलिन मुनरो के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की।
पालेकल: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) शुक्रवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गये. उन्होंने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में कोलिन मुनरो के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 76वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया.
मलिंगा रविवार को इस श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी के 97 विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ का इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. यह भी पढ़े: SL vs NZ: लसिथ मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास, लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट झटके, देखें वीडियो
वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टी-20 में अपनी दूसरी हैट्रिक ली है. मलिंगा ने यह हैट्रिक न्यूजीलैंड के खिलाफ ली. श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम मलिंगा की हैट्रिक से संकट में आ गई है. मलिंका ने तीसरे ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए हैं. बता दें यह मलिंगा की टी-20 में दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2016-17 में अपनी पहली हैट्रिक ली थी.