Shubman Gill Captaincy Stats: बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं शुभमन गिल का प्रदर्शन, ‘युवा बल्लेबाज’ के आकंड़ों पर एक नजर

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. चलिए देखते हैं कि अब तक शुभमन गिल का कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: IND A vs ENG Lions 2nd Unofficial Test Match 2025 Day 2 Stumps: इंग्लैंड लॉयंस बनाम इंडिया ए दूसरे अनऑफिसियल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड लॉयंस अब भी 156 रन पीछे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. चलिए देखते हैं कि अब तक शुभमन गिल का कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

टी20 इंटरनेशनल में कुछ ऐसा रहा हैं बतौर कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक टीम इंडिया की अगुवाई टेस्ट और वनडे में तो नहीं की है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में कर चुके हैं. साल 2024 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था, तब कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई थी. इस सीरीज के पांच मैचों में से टीम इंडिया ने चार में जीत दर्ज की थी और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था. बतौर कप्तान शुभमन गिल पहला ही मैच हार गए थे, लेकिन इसके बाद लगातार चार मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की.

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की अगुवाई

आईपीएल की बात करें तो शुभमन गिल अभी तक 23 मैचों में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने अब तक 13 मैच अपने नाम किए हैं, वहीं 10 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है. इस बार के आईपीएल में भी शुभमन गिल गुजरात के कप्तान हैं.

शुभमन गिल को मिली कमान तो आसान नहीं होगी चुनौती

हालांकि शुभमन गिल की असली परीक्षा तो अब शुरू होगी, अगर बीसीसीआई शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपता है. अभी तक माना रहा है कि रोहित शर्मा की जगह बतौर कप्तानी दो नाम चल रहे हैं. कप्तानी की रेस में शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे हैं. शुभमन गिल ने साल 2020 में ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, अब करीब पांच साल बाद ही मौका आ गया है कि वे कप्तानी के दावेदार भी बन गए हैं. अगर शुभमन गिल टीम के कप्तान बनते हैं तो उनके लिए इंग्लैंड सीरीज आसान नहीं होगी.

Share Now

Tags

BCCI Ben Duckett Ben Stokes Birmingham Brydon Carse Chris Woakes Dharamshala Edgbaston England England National Cricket Team vs India National Cricket Team England vs India England vs India Test Series 2025 England vs Team India Harry Brook Headingley ICC WTC Final ICC WTC Final 2025 India vs England ipl 2025 suspended IPL cancelled ipl news ipl news today ipl suspended ipl suspended 2025 ipl suspended due to war is ipl cancelled is ipl cancelled due to war is virat kohli retired from test Jacob Bethell Jamie Overton jamie smith Joe Root josh tongue Kennington Oval KOHLI kohli retirement Kumar Sangakara Leeds london Lords Manchester Old Trafford Ollie Pope Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja Records RCB vs LSG Sam Cook Shoaib Bashir Shubman Gill Shubman Gill Captaincy Record Shubman Gill Captaincy Stats Sri Lanka Team India Test Series Test Series 2025 VIRAT Virat Kohli Virat Kohli news Virat Kohli Retirement virat kohli retirement from test virat kohli test career virat kohli test retirement World Test Championship world test championship final WTC Final WTC Final 2025 Zak Crawley आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 इंग्लैंड इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड सीरीज एजबेस्टन ओली पोप ओल्ड ट्रैफर्ड कुमार संगकारा केनिंग्टन ओवल क्रिस वोक्स जेमी ओवरटन जेमी स्मिथ जैक क्रॉली जैकब बेथेल जो रूट जोश टोंग टेस्ट क्रिकेट टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 बर्मिघम बीसीसीआई बेन डकेट बेन स्टोक्स ब्रायडन कार्स भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर रवींद्र जडेजा लंदन लीड्स लॉर्ड्स विराट कोहली विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली टेस्ट संन्यास विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शुभमन गिल शोएब बशीर श्रीलंका सैम कुक हेडिंग्ले हैरी ब्रुक

\