पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज Shoaib Akhtar ने चुनी ऑल टाइम वनडे इलेवन, इन भारतीय धुरंधरों को दी टीम में जगह
बता दें कि अख्तर की प्लेइंग 11 में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं. इनके अलावा 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी, 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और वेस्ट इंडीज के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है. शोएब ने सलामी बल्लेबाज के रूप में वेस्ट इंडीज के गॉर्डोन ग्रिनेज और सचिन तेंदुलकर को चुना हैं.
मुंबई: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी ऑलटाइम वनडे (ODI) इलेवन चुनी है. अख्तर ने कई चौंकाने वाले चयन किये. भारत (India) के मौजूदा कप्तान और वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को उन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी. शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को कप्तान बनाया हैं. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज Shoaib Akhtar ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया बेहद खतरनाक
बता दें कि अख्तर की प्लेइंग 11 में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं. इनके अलावा 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी, 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और वेस्ट इंडीज के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है. शोएब ने सलामी बल्लेबाज के रूप में वेस्ट इंडीज के गॉर्डोन ग्रिनेज और सचिन तेंदुलकर को चुना हैं. मध्यक्रम में इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर के साथ एमएस धोनी को विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी.
अख्तर ने इस टीम में छठवें नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट को चुना है. वहीं, सातवें नंबर पर भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह को शामिल किया है. तेज गेंदबाजी में वसीम अकरम और वकार युनिस को टीम में रखा गया है. टीम में एकमात्र स्पिनर के रूप में कंगारू दिग्गज शेन वॉर्न का नाम शामिल है और उन्हें ही टीम का कप्तान भी बनाया है.अख्तर ने अपनी टीम में भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव को जगह दी है.
दूसरी तरफ शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा हैं कि इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन की टीम पाकिस्तान को टी20 फॉर्मेट में हल्के में न लें. पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन टीम है और इंग्लैंड को हारने में सक्षम हैं.
शोएब अख्तर की ऑल टाइम वनडे इलेवन:
गॉर्डोन ग्रिनेज, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम-उल-हक़, सईद अनवर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, वसीम अकरम, वकार युनिस, कपिल देव, शेन वॉर्न (कप्तान).