नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने का तरीका बताया है. अख्तर ने कहा सबसे पहले वह भारतीय कप्तान को गलत ड्राइव खेलने पर मजबूर करेंगे और अगर वह ऐसे में भी आउट नहीं होते हैं तो फिर वह उनके सामने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे.
इसके अलावा शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जमकर प्रसंशा की है. अख्तर ने कहा सचिन तेंदुलकर सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं. अख्तर ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे उन्होंने तेंदुलकर को कई बार अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें- फंड जुटाने के लिए भारत-पाक मैच के सुझाव पर अब भी कायम है शोएब अख्तर
अख्तर ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी करने में उन्हें मजा आता था. वह सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं, लेकिन मैंने 12-13 बार उनको आउट किया. हालांकि, भारतीयों को वो एक छक्का याद है, जिससे वह खुश हो जाते हैं. अगर मुझे पता होता कि एक छक्के से 130 करोड़ लोग खुश हो जाते, तो मैं उन्हें एक छक्का जमाने देता.'
बता दें कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 46 टेस्ट मैच खेलते हुए 82 इनिंग्स में 178 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच विकेट और 10 बार चार विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में शोएब अख्तर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन खर्च कर छह विकेट है.
यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी को विश्व कप 2019 के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था: शोएब अख्तर
टेस्ट क्रिकेट के अलावा शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 163 वनडे मैच खेलते हुए 162 इनिंग्स में 247 विकेट के लिए हैं. वनडे फॉर्मेट के अलावा T20 क्रिकेट में उन्होंने 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 19 विकेट लिए हैं.