शेल्डन कॉट्रेल ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे खरतनाक बल्लेबाज

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज केएल राहुल को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है. शेल्डन कॉट्रेल को इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है, वहीं पंजाब ने इस बार अपनी टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौपा था.

शेल्डन कॉट्रेल (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है. शेल्डन कॉट्रेल को इस बार आईपीएल (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है, वहीं पंजाब ने इस बार अपनी टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौपा था. कॉट्रेल ने कहा केएल राहुल के हाथों में पंजाब की कमान होने के नाते मैं  यह नहीं कह रहा हूं. राहुल को गेंदबाजी करते हुए सच में मुझे काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है इसलिए गेंदबाजी के लिए वे सबसे मुश्किल भारतीय खिलाड़ी हैं.

शेल्डन कॉट्रेल ने इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एवं टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बारे में बात करते हुए कहा कि वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली रोहित शर्मा से काफी आगे हैं. बता दें कि क्रिकेट के मैदान में शेल्डन कॉट्रेल को विकेट मिलने के बाद सैनिक की तरह सैल्यूट करते हुए देखा जाता है. कॉट्रेल के इस अंदाज को लोग काफी पसंद भी करते हैं.

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह को लगता है हार्दिक पंड्या और केएल राहुल तोड़ सकते हैं उनके सबसे तेज T20 फिफ्टी का रिकॉर्ड

बात करें शेल्डन कॉट्रेल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम के लिए अबतक दो टेस्ट मैच खेलते हुए दो इनिंग्स में दो सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 35 वनडे मैच खेलते हुए 33 इनिंग्स में 49 और 27 T20 मैच खेलते हुए 27 इनिंग्स में 36 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\