Sharjah Cricket Stadium ODI Stats, AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे, यहां जानें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े; औसत स्कोर, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-1 वनडे सीरीज हराकर उतरेगी.

AFG vs BAN (Photo: @ACBofficials/@BCBtigers)

Afghanistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Sharjah Cricket Stadium ODI Stats: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-1 वनडे सीरीज हराकर उतरेगी. ऐसे में बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान हराना एक बड़ी चुनौती होगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका से 2-0 टेस्ट सीरीज हारने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. वनडे सीरीज की तैयारी के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम में नए तेज गेंदबाज नाहिद राणा और विकेटकीपर जैकर अली को शामिल किया है. जाकिर हसन और नसुम अहमद भी एक साल के अंतराल के बाद टीम में वापस आए हैं. यह भी पढें: Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI 2024 Preview: पहले वनडे में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

बता दें की अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लिए यह वनडे सीरीज काफी अहम भी होने वाली है. क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जो पाकिस्तान में खेली जानी है, अब ज्यादा दूर नहीं है. पिछले साल वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण करने के लिए तैयार है.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम वनडे में अब तक 16 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बांग्लादेश ने 16 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को 6 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

पिच रिपोर्ट

शारजाह की पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. इस पिच पर गेंदबाजी करते समय धीमी गति से टर्न लेने वाले गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहता है. लेकिन बॉउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज भी फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच के आंकड़े

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक कुल 260 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 136 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 122 बार जीत हासिल की है.

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 223

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 190

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर पाकिस्तान ने बनाया है. पाकिस्तान ने 14 दिसंबर 2014 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 364 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर टीम इंडिया ने बनाया है. साल 2000 में श्रीलंक के खिलाफ भारतीय टीम 54 रनों पर सिमट गई थी.

है.

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इंजमाम-उल-हक ने 59 वनडे मैचों में 2464 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. इस मैदान पर इंजमाम-उल-हक का औसत 50.28 का है. इसके अलावा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम के नाम है. वसीम अकरम ने 77 मैचों में कुल 122 विकेट हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

बांग्लादेश की वनडे टीम: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदॉय, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, नाहिद राणा.

अफगानिस्तान की वनडे टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), फरीद अहमद, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नूर अहमद, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रियाज हसन, राशिद खान, नांगियालाई खरोती, अब्दुल मलिक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, दरविश रसूली, बिलाल सामी, नवीद जादरान

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Mini Battle: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के बीच मिनी बैटल्स से तय होगा मुकाबले का रुख, जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Preview: बॉक्सिंग डे पर ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Cricket Matches on Boxing Day 2024: बॉक्सिंग डे पर क्रिकेट का धमाल, 26 दिसंबर को भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत कई टीमें दिखाएंगी जलवा, देखें फुल शेड्यूल

\