कप्तान कोहली ने खोला बड़ा राज, डॉक्टर के बुलाने से पहले कर रहे थे ये काम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ब्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की साझेदारी बल्लेबाजी देख रहे थे कि तभी डॉक्टर उन दोनों को बुला लिया.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

चेन्नई, 5 फरवरी : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ब्रिस्बेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की साझेदारी बल्लेबाजी देख रहे थे कि तभी डॉक्टर उन दोनों को बुला लिया. कोहली ने गुरुवार को मीडिया से कहा, "मुझे नहीं लगता है कि दोनों की तुलना की जा सकती है. मेरे लिए, पिता बनना मेरे जीवन का सबबे सुखद क्षण है और हमेशा रहेगा. मैं जो कह रहा हूं उसे समझने के लिए अनुभव होना जरूरी है."

32 वर्षीय कोहली ने कहा कि टीम का कनेक्शन अपने बच्चे के जन्म जैसे विशेष क्षण के दौरान भी दूर नहीं जाता है. उन्होंने कहा, "टीम का कनेक्शन किसी भी परिस्थिति में ज्यादा दूर नहीं है. खासकर जब तब आप अपनी टीम के लिए सबकुछ देते हैं. आप टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट को टॉप पर ले जाने के लिए प्रेरित होते हैं. पूरी टीम ने काफी प्रयास किया और मैच देख रहा था." यह भी पढ़ें : India vs England 1st Test 2021 Live Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब ब्रिस्बेन में अंतिम टेस्ट में शार्दुल, वाशिंगटन के बीच साझेदारी हो रही थी तो मैं अपने फोन पर मैच देख रहा था. लेकिन तभी डॉक्टर ने बुला लिया. इससे पता चलता है कि आप किस तरह से टीम से जुड़े हुए हैं. यह देखकर काफी खुश हूं और गर्व है कि पूरी टीम ने आस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया."

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand, 3rd Test Match Day 3 Live Streaming: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया चखेगी जीत का स्वाद या न्यूजीलैंड रचेगी नया इतिहास, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें तीसरे दिन के खेल का लाइव प्रसारण

Ravindra Jadeja In World Test Championship: वानखेड़े टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये खास कारनामा करने वाले बन गए दूसरे भारतीय गेंदबाज

India vs New Zealand Test Series 2024: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में स्पिनरों ने दर्ज किया इतिहास के पन्नों पर अपना नाम, तोड़ दिए 55 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs New Zealand 3rd Test 2024 Day 3 Preview: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा तीसरा टेस्ट, न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे करिश्मा या भारतीय बल्लेबाज दिलाएंगे बड़ी जीत, जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\