Shakib Al Hasan Stats Against India: टीम इंडिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं शाकिब अल हसन का प्रदर्शन, बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर के आंकड़ों पर एक नजर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश ने आज तक टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम हर-हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे. हालांकि, बांग्लादेश की टीम के स्टार अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में चलिए शाकिब अल हसन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा. Indian Bowlers Who Took Hat Trick In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के छुड़ाए पसीनें, चटकाए हैं हैट्रिक
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश ने आज तक टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम हर-हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे. हालांकि, बांग्लादेश की टीम के स्टार अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड टीम इंडिया के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में चलिए शाकिब अल हसन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ इतने की औसत से रन बनाते हैं शाकिब अल हसन
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ शाकिब अल हसन ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 2007 में खेला था. टीम इंडिया के खिलाफ शाकिब अल हसन ने अबतक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान शाकिब अल हसन ने 14 पारियों में महज 376 रन बनाए हैं. शाकिब अल हसन की औसत 26.85 की रही है. इस बीच शाकिब अल हसन के बल्ले से टीम इंडिया के खिलाफ 1 भी शतक नहीं निकला है. शाकिब अल हसन ने केवल 2 अर्धशतकीय पारी खेली है. टीम इंडिया के खिलाफ शाकिब अल हसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है. भारतीय सरजमीं पर शाकिब अल हसन ने 1 टेस्ट मैच खेला है और 104 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी में शाकिब अल हसन के आंकड़े
टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी में भी शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हैं. शाकिब अल हसन ने 8 टेस्ट की 12 पारियों में महज 21 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान शाकिब अल हसन की औसत 37.95 की रही है. शाकिब अल हसन ने केवल 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. टीम इंडिया के खिलाफ शाकिब अल हसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/62 विकेट का रहा है. भारतीय सरजमीं पर शाकिब अल हसन ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है और उस मुकाबले में उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिला है. वहीं, शाकिब अल हसन की औसत 77 की रही है.
कुछ ऐसा रहा है शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर
बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच साल 2007 में टीम इंडिया के खिलाफ खेला था. शाकिब अल हसन ने अब तक 69 मुकाबले खेले हैं. इसकी 126 पारियों में 38.50 की औसत से 4,543 रन बनाए हैं. इस दौरान शाकिब अल हसन के बल्ले से 5 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. शाकिब अल हसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन रहा है. गेंदबाजी में शाकिब अल हसन ने 69 मैच में 31.31 की औसत से 242 विकेट चटकाए हैं. शाकिब अल हसन ने 10 बार 4 विकेट हॉल और 19 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.