PM मोदी को लेकर अफरीदी के बिगड़े बोल, कहा- मरने के बाद हिटलर के रूप में मिलेगी पहचान

शाहिद अफरीदी ने देश के पीयम मोदी की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि आप (मोदी) और आपके समर्थकों ने भारत की गरिमा को बुरी तरह खराब किया है. भारत में कुछ पढ़े-लिखे लोग हैं, जो समझदारी की बात कर रहे हैं. आपको उन्हें सुनने की जरूरत है. वहीं उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहते हुए कहा कि, 'जब आपकी मौत होगी तो हिटलर के रूप में पहचाने जाएंगे'

शाहिद अफरीदी और पीयम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Getty Images and PTI)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाडी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शुक्रवार को पाकिस्तानी आर्मी के वर्दी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर कई अपशब्दों का इस्तमाल किया. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी पीयम इमरान खान के आह्वान पर बुलाये गए एक कार्यक्रम में कहा कि, 'पूरा पाकिस्तान कश्मीर मामले में सरकार और सेना के साथ खड़ा है'

शाहिद अफरीदी ने देश के पीयम मोदी की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि आप (मोदी) और आपके समर्थकों ने भारत की गरिमा को बुरी तरह खराब किया है. भारत में कुछ पढ़े-लिखे लोग हैं, जो समझदारी की बात कर रहे हैं. आपको उन्हें सुनने की जरूरत है. वहीं उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहते हुए कहा कि, 'जब आपकी मौत होगी तो हिटलर के रूप में पहचाने जाएंगे' यह भी पढ़ें- श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के 575 घरों में खुशी का माहौल, जानिए सेना में शामिल होने के बाद क्या बोले जवान

अफरीदी ने आगे बोलते हुए कहा कि, 'हमारे पीयम इमरान खान और बाकियों ने इस मामले को हल करने का पूरा प्रयास किया था. उन्होंने देश के स्वर्गीय पीयम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि, 'वाजपेयी के सरकार में भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी अच्छे थे. हम एक दूसरे के यहां आते थे और लोग खुश थे. हालांकि जबसे आप सत्ता में आए हैं, आपने जो गुजरात में किया या आप जो कश्मीर में कर रहे हैं. यह अज्ञानता की निशानी है. हमने भारत पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की है.'

पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी ने इस कार्यक्रम में अपने देश के बड़े सितारों और हस्तियों को भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा वह कश्मीर मामले में सामने आए और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. बता दें कि यह कार्यक्रम पाकिस्तान सरकार द्वारा आयोजित किया गया था. जिसका नाम 'कश्मीर हावर' रखा गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\