Scotland National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, 3rd T20I Live Playing XI Update: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 7 सितंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग (Edinburgh) के ग्रेंज क्रिकेट क्लब (Grange Cricket Club) में शाम साढ़े छह बजे से खेला जा रहा हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली हैं. स्कॉटलैंड की कमान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) के कंधों पर होगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) करते नजर आएंगे. यह दोनों देशों के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान पर उतरी हैं. दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की टीम अपने खेल के स्तर में सुधार करने की पूरी कोशिश करेगी. इस बीच तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. Scotland vs Australia, 3rd T20I Live Toss Update: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
𝗧𝗢𝗦𝗦 & 𝗧𝗘𝗔𝗠 𝗡𝗘𝗪𝗦:
Australia have won the toss, and we will be batting first 💪#FollowScotland | #SCOvAUS pic.twitter.com/VmYS3lOcA3
— Cricket Scotland (@CricketScotland) September 7, 2024
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, जैक जार्विस, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ, ब्रैडली करी.
Australia XI:
Head, Fraser-McGurk, Marsh (c), Inglis (wk), Green, David, Stoinis, Connolly, Hardie, Abbott, Zampa.
Debut for Cooper Connolly! Xavier Bartlett drops out.#SCOvAUS
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) September 7, 2024
ऑस्ट्रेलिया: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा.