Saurav Ganguly Admitted in Hospital: BCCI प्रेजिडेंट सौरव गांगुली हुए अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में आनन- फानन में भर्ती कराया गया.

सौरव गांगुली (Photo Credits: ANI)

Saurav Ganguly Admitted in Hospital: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में आनन- फानन में भर्ती कराया गया. हालांकि इस बात की अधिक जानकारी नहीं मिल पाई हैं कि उन्हें स्वास्थ संबंधी क्या तकलीफ हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम में कसरत करते समय उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. ये भी कहा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के कारन उन्हें को एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ सकता है.

एएनआई के रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली का इलाज कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में चल रहा हैं. खबरों की माने तो उनकी हालत में सुधार है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रतीक्षा की जा रही है.

खेल के वरिष्ठ पत्रकार बोरिया मजूमदार ने अपने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए गांगुली की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, "जब दादा  जिम में थे तब उन्हें चक्कर आया और वे टेस्ट करवाने के लिए वुडलैंड्स हॉस्पिटल गए. जब यह पता चला कि हृदय संबंधी समस्या थी और अस्पताल ने अब डॉ. सरोज मोंडल के साथ एक 3 सदस्यीय टीम उनकी देखभाल कर रहीं हैं."

सौरव गांगुली की अस्पताल में भर्ती करने की खबर सुनकर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर उनकी तबियत जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Share Now

\