Samoa vs Fiji Cricket Match Scorecard, ICC Mens T20 World Cup Sub Regional East Asia-Pacific Qualifier A: समोआ ने फिजी को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया, डेरियस विसेर ने चटकाए 4 विकेट

आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वॉलिफिएर ए का दूसरा मैच समोआ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम फिजी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Samoa National Cricket Team vs Fiji National Cricket Team) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच एपिया के ओवल थिएटर नंबर 2 स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में समोआ 9 विकेट से जीत दर्ज की.

ICC Mens T20 World Cup Sub Regional East Asia-Pacific Qualifier A, 2024 (Photo: @vanuatu_cricket)

Samoa vs Fiji Cricket Match Scorecard, ICC Mens T20 World Cup Sub Regional East Asia-Pacific Qualifier A: आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वॉलिफिएर ए का दूसरा मैच समोआ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम फिजी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Samoa National Cricket Team vs Fiji National Cricket Team) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच एपिया के ओवल थिएटर नंबर 2 स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में समोआ 9 विकेट से जीत दर्ज की. यह भी पढें: Netherlands beat Canada, ICC CWC League 2 2024 Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने कनाडा को 63 रनों से दी करारी शिकस्त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इस मैच फिजी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.  यह फैसला उनका गलत साभित हुआ. क्योंकि टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए फिजी की टीम 14 ओवर में 62 रनों पर सिमट गई. फिजी की तरफ से एपेट सोकोवागोन ने सबसे ज्यादा 15 गेंदों में 19 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान पेनी वुनिवाका का खाता तक नहीं खुला. सलामी बल्लेबाज जेम्स जूनियर ने 9 रन और डॉसन तवाके ने 11 रन बनाए. वहीं समोआ की तरफ से डेरियस विसेर ने 4 ओवर में एक मेडन ओवर और 11 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इसके अलावा सोलोमन नैश ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं नोआ मीड, सौमानी तियाई और कप्तान कैलेब जसमत को एक-एक विकेट मिले.

63 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए समोआ ने एक विकेट खोकर 5. 1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. समोआ की तरफ से सीन कॉटर ने नाबाद 12 गेंदों में 24 रन बनाए और डेरियस विसेर ने नाबाद 12 गेंदों में 30 रन बनाए. वहीं फिजी की तरफ से अनीश शाह ने एक विकेट चटकाए. इस जीत के साथ समोआ ने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वॉलिफिएर ए अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है. कुक आइलैंड्स क्रिकेट टीम और सामोआ के दो- दो अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है. अब टूर्नामेंट का तीसरा मैच 19 अगस्त को सामोआ और कुक आइलैंड्स क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा.

Share Now

\