'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर का यह वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ पाना सबके लिए असंभव
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में कौन नही जनता है. सचिन तेंदुलकर को चाहने वाले देश के कोने-कोने में बसे हुए हैं.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में कौन नही जनता है. सचिन तेंदुलकर को चाहने वाले देश के कोने-कोने में बसे हुए हैं. सचिन तेंदुलकर के चाहने वाले सचिन को कई नामों से जानते हैं जैसे- क्रिकेट का भगवान, मास्टर ब्लास्टर, लिटिल मास्टर. सचिन तेंदुलकर की तुलना महान बल्लेबाजों में की जाती है. सचिन तेंदुलकर को भारत सरकार द्वारा नागरिक का सर्वोच सम्मान 'भारत रत्न' से भी सम्मानित किया जा चूका है.
जी हां हम आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को थर्ड अंपायर ने सबसे पहले रन आउट दिया था. जो शायद ही लोगों को पता होगा. 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाले पहले क्रिकेटर थे, और उन्हें आउट करने वाले और कोई नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में से एक जोंटी रोड्स थे. यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने फैन को दी देश छोड़ के जानें की सलाह, देखें विडियो
अब बात यहीं नहीं खत्म होती है, यहां भी एक अजीब संयोग है. इसी टेस्ट मैच के दौरान जब अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो रोड्स रन आउट हो गए. फैसला थर्ड अंपायर ने दिया और आउट करने वाले फील्डर और कोई नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर थे. एक तरह से इसे क्रिकेट का ‘जैसे को तैसा’ अंदाज कहा जा सकता है.