क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कोलकाता मैराथन में करेंगे फ्लैग ऑफ
सचिन तेंदुलकर (Photo Credit: Getty Images)

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तीन फरवरी को विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन मैदान से आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन में फ्लैग ऑफ करेंगे. एक बयान के मुताबिक, फुल मैराथन में कुल 500 धावक हिस्सा ले रहे हैं जबकि 3,000 धावक हाफ मैराथन में दौड़ेंगे.

पिछले साल की विजेता अंजली सारोगी ने भी इस मैराथन में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है. उनके अलावा 86 साल के बायलाहाली जर्नादन हाफ मैराथन में हिस्सा ले सकते हैं. दृष्टिबाधित धावक मोहम्मद आसिफ इकबाल और दिल की बीमारी से जूझ रहे शुभाशीष घोष भी इस मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- India tour of New Zealand 2019: न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

इस बार 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर फन रन में क्रमश: 4,500 और सात हजार हिस्सा लेंगे. यह दोनों रेस सुबह 7:45 और 8:15 बजे से शुरू होंगी.