हम शर्त लगाकर कहते हैं कि सिद्धू ने सचिन के बारे में जो ये पुराना किस्सा सुनाया उसे सुनकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे
सचिन तेंदुलकर (Photo: Facebook)

सचिन तेंदुलकर बिना किसी शक दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं. उन्होंने कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे बनाए हैं जिसके करीब भी शायद कोई और नहीं पहुंच सकता. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले सचिन ने देश को सबसे ज्यादा खुशियां दी हैं. ऐसा कहा जाता है कि 90 के दशक में जब वह बल्लेबाजी करते थे तो पूरा देश थम जाता था. सभी उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिए टीवी स्क्रीन के सामने बैठे रहते थे.

सचिन के 24 साल के करियर में कई किस्से मशहूर हैं. एक ऐसा ही किस्सा हाल ही में पूर्व सलामी बल्लेबाज और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में बताया. यह किस्सा वेस्टइंडीज दौरे का है. भारतीय टीम को गीली विकेट पर वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले मोहम्मद शहजाद ने फिटनेस को लेकर कोहली को दी थी चुनौती, Watch Video

भारत की ओर से सिद्धू और सचिन सलामी बल्लेबाजी करने उतारे थे. सिद्धू ने कर्टली एम्बरोज की पहली ओवर को फेस किया. उन्हें गेंद टप्पा  गिरने के बाद समझ नहीं आ रही थी. ओवर ख़त्म होने के बाद उन्होंने सचिन को यह बात बताई. इसपर सचिन ने क्या किया ये आप खुद सिद्धू की ज़ुबानी सुनिए.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े है. उन्हें साल 2012 में राज्यसभा सांसद बनाया गया था.