सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन खेला था अपना फेयरवेल टेस्ट, इन दो खिलाड़ियों ने किया था कमाल
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Getty Images)

खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहुर महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज ही के दिन 14 नवंबर को अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में उतरे थे. अपने आखिरी मुकाबले में सचिन तेंदुलकर 118 गेदों का सामना करते हुए 12 चौके की मदद से 74 रन बनाकर एन. देवनारायण (N Deonarine) का शिकार हुए. भारत के लिए इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने 113 और रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी. भारत ने इस टेस्ट मैच को एक पारी और 126 रन से अपने नाम किया था.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 इनिंग्स में 53.78 की एवरेज से कुल 15921 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्द्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 248 है. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान कुल 69 छक्के और 115 कैच लपके हैं. यह भी पढ़ें- गुजरात: ध्रुव प्रजापति ने किया दो नई प्रजाति की मकड़ियों का नामकरण, सचिन तेंदुलकर पर रखा गया है पहली मकड़ी का नाम

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 664 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने 200 टेस्ट मैच के साथ-साथ 463 वनडे और एक T20 मैच खेला है. बात करें उनके वनडे और T20 प्रदर्शन के बारे में तो सचिन ने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 इनिंग्स में 44.83 की एवरेज से कुल 18426 रन बनाए हैं, वहीं T20 में उन्होंने एक मैच खेलते हुए 10 रन बनाए हैं.

गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था. इस मैच की पहली पारी में सचिन ने 24 गेदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 15 रन की पारी खेली थी. इस मैच में सचिन को पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने बोल्ड किया था. बता दें कि यह मुकाबला ड्रा रहा था.