नई दिल्ली. हर क्रिकेट प्रेमी स्टीव बकनर (Steve Bucknor) और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की मैदानी टसल के बारे में सभी जानते है. ज्ञात हो कि उन दिनों जब सचिन (Sachin Tendulkar) बल्लेबाजी कर रहे होते थे तो अंपायरिंग कर रहे स्टीव बकनर (Steve Bucknor) अक्सर उन्हें आउट दे दिया करते थे. कई बार तो ऐसा देखा गया कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आउट भी नहीं हुआ करते थे, लेकिन बकनर उन्हें फिर भी आउट दे दिया करते थे. आईसीसी ने अब स्टीव बकनर की एक तस्वीर पोस्ट कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को ही ट्रोल कर दिया है.
बताना चाहते है कि सचिन (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ नेट्स में प्रैक्टिस की थी. इस प्रैक्टिस के दौरान जब सचिन (Sachin Tendulkar) गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका पैर लाइन के काफी बाहर जा रहा था. यह भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2019: ये तीन बल्लेबाज तोड़ सकते हैं एक वर्ल्ड कप में सचिन का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
फिर क्या आईसीसी (ICC) ने स्टीव बकनर (Steve Bucknor) की एक नॉ बॉल वाली तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की और लिख दिया 'अपने पहले पैर पर ध्यान दें.'
Watch your front foot, @sachin_rt 😜 pic.twitter.com/eZ4N8mKGME
— ICC (@ICC) May 12, 2019
आईसीसी (ICC) के ट्वीट के बारें में सचिन (Sachin Tendulkar) को जैसे ही पता चला उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया. सचिन (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट कर लिखा कम से कम इस समय मैं गेंदबाजी कर रहा हूं. बल्लेबाजी नहीं. अंपायर का निर्णय हमेशा अंतिम निर्णय होता है.
At least this time I am bowling and not batting 😋 .. umpire’s decision is always the final decision. ☝🏻
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 15, 2019
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- “विनोद कांबली के साथ नेट पर वापसी करके काफी अच्छा लगा. इससे शिवाजी पार्क में अपने बचपन के दिनों की याद आ गई. बहुत ही कम लोगों को पता है कि हम दोनों हमेशा एक टीम में रहे और कभी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेले.”