Sachin Tendulkar 50th Birthday: वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर गूंजेगा 'सचिन..सचिन', जब 33 हजार दर्शक मास्टर ब्लास्टर को देंगे स्पेशल तोहफा

मुंबई इंडियंस द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, 22 अप्रैल को वानखेड़े में पीबीकेएस के खिलाफ मैच देखने के लिए मौजूद रहने वाले 33000 प्रशंसकों को तेंदुलकर फेस मास्क दिए जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल को पूरे 50 साल के हो जाएंगे. सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) महान खिलाड़ी को एक स्पेशल तोहफा देने जा रही है. सचिन तेंदुलकर के लिए इस साल का आईपीएल (IPL) खास रहा है. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस ने एलान किया है कि वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होने वाले मुकाबले में 33,000 दर्शक सचिन...सचिन के नारे लगाएंगे.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जब साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था तब उनका आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था. उस मैच में सभी दर्शक एक सुर में सचिन...सचिन के नारे लगाते हुए नजर आए थे. Sachin Tendulkar Best 5 Innings: सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन से पहले पढ़े, सभी फोर्मेट में मास्टर ब्लास्टर की पांच यादगार पारियां

बता दें कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. 24 अप्रैल, 2023 को अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे महान बल्लेबाज के लिए मुंबई इंडियंस ने खास प्लान किया है. हर साल 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर के एक अरब प्रशंसकों से शुभकामनाएं मिलती हैं. इस साल मास्टर ब्लास्टर पूरे 50 साल के हो जाएंगे और मुंबई इंडियंस ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन का भी एक खास प्लान बनाया है.

मुंबई इंडियंस द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान के मुताबिक, 22 अप्रैल को वानखेड़े में पीबीकेएस के खिलाफ मैच देखने के लिए मौजूद रहने वाले 33000 प्रशंसकों को सचिन तेंदुलकर फेस मास्क दिए गए. वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस के पास सचिन तेंदुलकर के प्रति अपना प्यार दिखने का पूरा मौका है. इसके अलावा, प्रशंसकों के आने और सेल्फी लेने के लिए गरवारे पवेलियन के बाहर एक विशेष तेंदुलकर इंस्टालेशन स्थापित किया जाएगा.

सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर

बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2008 से लेकर साल 2013 तक मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला था. सचिन तेंदुलकर ने 78 मैचों में 2,334 रन बनाए थे. आईपीएल में उनकी औसत 34.84 है. उन्होंने 13 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उनकी स्ट्राइक रेट 119.82 की थी. आईपीएल में सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है.

Share Now

\