SA20 League 2025 Full Schedule And Squad: कल से शुरू होगी एसए20 लीग, यहां जानें सभी 6 टीमों का स्क्वाड, लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल शेड्यूल

आगामी सीजन में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग स्टेज का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच 9 जनवरी को होगा. लीग स्टेज का आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को जोहान्सिबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम की निगाहें फिर एक बार खिताब जीतने पर होंगी.

SA T20 (Photo: @SA20_League)

SA20 League 2025 Full Schedule: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 (SA20) का आगाज कल यानी 9 जनवरी से होने वाला है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 फरवरी 2025 को होगा. इस लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और तब से इसके दो सीजन हो चुके हैं और दोनों ही बार एडन माक्ररम (Aiden Markram) की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) की टीम ने खिताब जीता है. इस सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों में कई ऐसे प्लेयर मौजूद हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. SA T20 2025 Full Schedule: 9 जनवरी से शुरू होगी साउथ अफ्रीका टी20 लीग, यहां देखें पूरा कार्यक्रम, समय समेत पूरी जानकारी

8 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला

आगामी सीजन में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग स्टेज का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच 9 जनवरी को होगा. लीग स्टेज का आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को जोहान्सिबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम की निगाहें फिर एक बार खिताब जीतने पर होंगी.

इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात नौ बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. पिछले सीजन की चैंपियन टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन अपने पहले ही मैच से लय को हासिल करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कमान एडेन मार्कराम के हाथों में हैं. जबकि, एमआई केप टाउन की अगुवाई राशिद खान कर रहे हैं.

                                               पूरा शेड्यूल

तारीख मुकाबला समय
9 जनवरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम एमआई केप टाउन रात 9 बजे
10 जनवरी डरबन सुपर जायंट्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स रात 9 बजे
11 जनवरी पार्ल रॉयल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप शाम 4:30 बजे
जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम एमआई केप टाउन रात 9 बजे
12 जनवरी प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स शाम 7 बजे
13 जनवरी एमआई केप टाउन बनाम पार्ल रॉयल्स रात 9 बजे
14 जनवरी प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप शाम 4:30 बजे
डरबन सुपर जायंट्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स रात 9 बजे
15 जनवरी पार्ल रॉयल्स बनाम एमआई केप टाउन रात 9 बजे
16 जनवरी जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स रात 9 बजे
17 जनवरी डरबन सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप रात 9 बजे
18 जनवरी प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम पार्ल रॉयल्स शाम 4:30 बजे
एमआई केप टाउन बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स रात 9 बजे
19 जनवरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जायंट्स रात 9 बजे
20 जनवरी पार्ल रॉयल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स रात 9 बजे
21 जनवरी डरबन सुपर जायंट्स बनाम एमआई केप टाउन रात 9 बजे
22 जनवरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स रात 9 बजे
23 जनवरी डरबन सुपर जायंट्स बनाम पार्ल रॉयल्स रात 9 बजे
24 जनवरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स रात 9 बजे
25 जनवरी पार्ल रॉयल्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स शाम 4:30 बजे
एमआई केप टाउन बनाम डरबन सुपर जायंट्स रात 9 बजे
26 जनवरी जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप शाम 7 बजे
27 जनवरी पार्ल रॉयल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स रात 9 बजे
28 जनवरी प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जॉबर्ग सुपर किंग्स रात 9 बजे
29 जनवरी एमआई केप टाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप रात 9 बजे
30 जनवरी जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम पार्ल रॉयल्स रात 9 बजे
31 जनवरी प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम एमआई केप टाउन रात 9 बजे
1 फरवरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम पार्ल रॉयल्स शाम 4:30 बजे
जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स रात 9 बजे
2 फरवरी एमआई केप टाउन बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स शाम 7 बजे

                                             प्लेऑफ और फाइनल का कार्यक्रम

तारीख मुकाबला समय
4 फरवरी क्वालीफायर 1 रात 9 बजे
5 फरवरी एलिमिनेटर रात 9 बजे
6 फरवरी क्वालीफायर 2 रात 9 बजे
8 फरवरी फाइनल रात 9 बजे

भारत में कैसे उठा सकते हैं मुकाबले का लुफ्त

इस सीजन के मुकाबलों का भारत में लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस को अपने मोबाइल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा. जहां फैंस एसए20 के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं.

इस सीजन के लिए सभी टीमों का स्क्वाड:

डरबन सुपर जायंट्स: ब्रैंडन किंग, क्विंटन डी कॉक, नवीन-उल-हक, केन विलियमसन, क्रिस वोक्स, प्रेनेलन सुब्रायन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), नूर अहमद, हेनरिक क्लासेन, जॉन-जॉन स्मट्स, वियान मुल्डर, जूनियर डाला, ब्राइस पार्सन्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, जेसन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शमर जोसेफ, सीजे किंग.

जोबर्ग सुपर किंग्स: फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, महेश तीक्ष्णा, डेवोन कॉन्वे, गेराल्ड कोएत्जी, डेविड विसे, लेउस डू प्लॉय, लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, इमरान ताहिर, सिबोनेलो मखान्या, तबरेज शम्सी, विहान लुब्बे, इवान जोन्स, डौग ब्रेसवेल, जेपी किंग.

एमआई केप टाउन: राशिद खान (कप्तान), बेन स्टोक्स, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अजमतुल्लाह उमरजई, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, नुवान तुषारा, कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, रासी वेन डेर डुसेन, थॉमस काबर, क्रिस बेंजामिन, कॉर्बिन बॉश, कॉलिन इनग्राम, रीजा हेंड्रिक्स, डेन पीड्ट, ट्रिस्टन लुस.

प्रिटोरिया कैपिटल्स: एनरिक नॉर्टजे, जिमी नीशम, विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, लियाम लिविंगस्टोन, विल स्मीड, मिगेल प्रिटोरियस, रिले रोसौव (कप्तान), ईथन बॉश, वेन पार्नेल, सेनुरान मुथुसामी, काइल वेरिन, डेरिन डुपाविलॉन, स्टीव स्टोक, तियान वैन वुरेन, मार्क्स एकरमैन, एविन लुईस, काइल सिमंड्स, कीगन लायन-कैशेट.

पार्ल रॉयल्स: डेविड मिलर (कप्तान), मुजीब उर रहमान, सैम हैन, जो रूट, दिनेश कार्तिक, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, मिशेल वान ब्यूरेन, कीथ डडगिन, नकाबा पीटर, एंडिले फेहलुकवायो, कोडी यूसुफ, जॉन टर्नर, दयान गैलीम, जैकब बेथेल, रुबिन हरमन, दीवान मरैस.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: एडेन मार्कराम (कप्तान), जैक क्रॉली, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लियाम डॉसन, ओटनील बार्टमैन, मार्को जेनसन, बेयर्स स्वानपेल, कालेब सेलेका, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन हरमन, पैट्रिक क्रूगर, क्रेग ओवरटन, टॉम एबेल, साइमन हार्मर, एंडिले सिमलेन, डेविड बेडिंघम, ओकुहले सेले, रिचर्ड ग्लीसन, डेनियल स्मिथ.

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\