SA vs ZIM 2nd Test 2025 Day 3 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे को पारी और 236 रनों से हराकर किया 2-0 से सूपड़ा साफ, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ़्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 जुलाई(रविवार) से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच पारी और 236 रनों से जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम फॉलोऑन खेलने उतरी थी और दूसरी पारी में 220 रनों पर सिमट गई. तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ही मुकाबला खत्म हो गया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट झटके जबकि सेनुरन मुथुसामी को 3 विकेट मिले. ज़िम्बाब्वे ने लंच ब्रेक तक 3 विकेट खोकर बनाए 143 रन, दक्षिण अफ्रीका पारी और 313 रनों से आगे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में निक वेल्च ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि कप्तान क्रेग एर्विन ने 49 रन की धीमी लेकिन संघर्षपूर्ण पारी खेली. वहीं अंतिम ओवरों में तनाका चिवांगा ने 22 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में वियान मुल्डर की 367 रनों की ऐतिहासिक पारी की बदौलत टीम ने 626/5 पर पारी घोषित की थी, जिसके बाद जिम्बाब्वे पहली पारी में 170 पर ऑल आउट हो गया.

जिम्बाब्वे की पहली पारी

ज़िम्बाब्वे की पहली पारी मात्र 170 रनों पर सिमट गई. इस पारी के बाद मेज़बान साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 456 रनों की बढ़त मिली. ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में तकुद्ज़वाने कायतानो खाता खोले बिना आउट हो गए. जल्द ही डायोन मायर्स (1) और निक वेल्च (10) भी पवेलियन लौट गए. मिडिल ऑर्डर में क्रेग एर्विन (17) और वेस्ली मधेवेरे (25) ने थोड़ी लड़ाई दिखाई, लेकिन टीम पर लगातार गिरते विकेटों का दबाव बना रहा. सीन विलियम्स एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने आक्रामक अंदाज़ में 83 रन (55 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) बनाए और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया. गेंदबाज़ी में प्रेनेलन सुब्रियेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि कोडी यूसुफ और वियान मुल्डर को 2-2 विकेट मिले.

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी, लेकिन यह फैसला उनके लिए भारी पड़ा. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में विशाल 626/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम की इस बड़ी पारी के नायक कप्तान वियान मुल्डर रहे, जिन्होंने 334 गेंदों पर शानदार 367 रन की नाबाद तिहरी शतकीय पारी खेली. हालांकि साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी और कमजोर रही. टोनी डी ज़ॉर्जी (10) और लेसेगो सेनोकवाने (3) जल्दी आउट हो गए, लेकिन मुल्डर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने डेविड बेडिंघम (82) और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (78) के साथ अहम साझेदारियाँ कीं. अंत में काइल वेरीन (42)* के साथ मिलकर टीम को 600 के पार पहुंचाया. ज़िम्बाब्वे की गेंदबाज़ी बेहद खर्चीली रही. ब्लेसिंग मुज़रबानी 26 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 133 रन लुटा बैठे. तनाका चिवांगा और कुंडाई माटीगिमु ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वेलिंगटन मसाकद्ज़ा को 1 विकेट मिला.

Share Now

Tags

Bulawayo queens sports club South Africa south africa national cricket team South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Preview south africa national cricket team vs zimbabwe national cricket team match scorecard Test Series zim vs sa ZIM vs SA 2025 Preview ZIM vs SA 2nd Test 2025 ZIM vs SA 2nd Test 2025 Preview ZIM vs SA Head To Head ZIM vs SA Head To Head Records ZIM vs SA Key Players ZIM vs SA Key Players To Watch Out ZIM vs SA Mini Battle ZIM vs SA Preview Zimbabwe Zimbabwe National Cricket Team Zimbabwe National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Zimbabwe vs South Africa Zimbabwe vs South Africa 2nd Test Zimbabwe vs South Africa details Zimbabwe vs South Africa head to head records Zimbabwe vs South Africa Live Streaming Zimbabwe vs South Africa mini battle Zimbabwe vs South Africa players क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ज़िम्बाब्वे ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका ज़िम्बाब्वें बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्ट्रीमिंग जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बुलावायो

संबंधित खबरें

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में क्लीन स्वीप या आयरलैंड के गेंदबाज बचा पाएंगे अपनी लाज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

India vs South Africa, 2nd T20I Match Full Details: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले देखें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

IND vs SA T20 2025: हार्दिक पांड्या की 'क्लच' पारी के पीछे शुभमन गिल की 'सीक्रेट कोचिंग'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मजेदार वीडियो

\