मुंबई: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 52वां मुकाबला आज यानी 7 मई जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जहां 16वें सीजन में एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार है. दोनों टीमें 16वें सीजन में दोबारा लड़ने के लिए तैयार है, उस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक तरफा जीत दर्ज की थी.
आईपीएल इतिहास में अबतक राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 17 मुकाबले खेले हैं और उस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैचों में हार का सामना किया है. 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने जीत कर बढ़त बनाई है, इससे पहले दोनों टीमों ने 8-8 मैचों में जीत हासिल की थी. हालांकि राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है. RR vs SRH, IPL 2023 Match 52 Stats And Record Preview: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. यह मैदान राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है और इस सीजन इसे 5 मैच की मेजबानी मिली है, इनमें से 3 मैच खेला जा चुका है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर कोई भी टीम कभी भी 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है और यहां केवल 1 शतक लगा है. इस सीजन खेले गए एकमात्र मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 154 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम महज 144 रन बना सकी थी और मुकाबला हार गई. इस स्टेडियम में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 157 रन है.
बता दें कि इस मैदान पर अब तक 49 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 मुकाबले जीते हैं. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 33 में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर उच्चतम टीम स्कोर (197/5) का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है, जो राजस्थान रॉयल्स ने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (92) है, जो मुंबईं इंडियंस ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, एडम ज़म्पा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसन/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी.