RR vs RCB TATA IPL 2025 Live Streaming: आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 28वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का छठा मैच होगा. रॉयल राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें 2 में जीत और 3 में हार का सामना किया है. इसके अलावा अंक तालिका में छठे स्थान पर है. संजू सैमसन के हाथों में राजस्थान की कमान होगी. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 5 मैच खेला है. जिसमें तीन में जीत दर्ज की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज वे राजस्थान के खिलाफ चौथी जीत के इरादे से उतरेगी. रजत पाटीदार बेंगलुरु की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: RR vs RCB Last 5 Matches Dream 11 Fantasy Points: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, कमाए सबसे ज्यादा ड्रीम 11 फैंटेसी पॉइंट्स; इनपर खेल सकते हैं दाव

 

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला आज यानी 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 28वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के 28वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा। अभिनंदन सिंह

राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, केवेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी

नोट: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.