RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match Head to Head And Pitch Report: आज पंजाब किंग्स को मिलेगी राजस्थान रॉयल्स से कड़ी चुनौती, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर ये इस सीजन का पहला मैच हैं. राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. हालांकि, एक गलती भी उसपर भारी पड़ सकती है.
Rajasthan Royals vs Punjab Kings Head to Head Records: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 65वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन अबतक शानदार रहा है. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है. अब उसे पंजाब किंग्स और केकेआर (KKR) के खिलाफ अपना बचा हुआ मैच खेलना है.
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैच जीते हैं और 4 में हार झेली है. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है और 8 में शिकस्त झेली है. RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर
इस मैदान पर ये इस सीजन का पहला मैच हैं. राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. हालांकि, एक गलती भी उसपर भारी पड़ सकती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स को 11 मैच में जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं. इस सीजन की पहली भिड़ंत में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों के एक-एक मुकाबले जीते थे. वहीं, आईपीएल 2022 में दोनों टीम के बीच खेला गया एकमात्र मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता था.
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले वहां मैच होते रहे हैं. इस बार पिच नई होगी, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि यहां पर खूब रन बनते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके साथ ही तेज गेंदबाजों को भी अच्छी बाउंस मिल सकता है.दोनों के पास एक से बढ़कर एक धांसू और विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इसलिए अगर इस मैच में 200 का आंकड़ा पार हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए.
दोनों टीमों का हाल
आईपीएल के पॉइंट्स टेबल पर अगर नजर डालें तो हम पाते हैं कि पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल आखिरी यानी दसवें पायदान पर है. पंजाब किंग्स ने अब तक 12 मैच खेलकर केवल 4 ही जीते हैं और आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी उतरेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.