RR vs PBKS 4th IPL Match 2021: सोमवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ, यहां पढ़ें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के चौथे मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन के लिए कई नए चेहरों को अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में कल मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है.
RR vs PBKS 4th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के चौथे मुकाबले में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इस सीजन के लिए कई नए चेहरों को अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में कल मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है. आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई इस बार केरल के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं, वहीं पंजाब किंग्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है. बात करें चौथे आईपीएल मुकाबले में मौसम और पिच के मिजाज के बारे में तो इस प्रकार रहने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट:
वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है. इस सीजन का दूसरा मुकाबला चेन्नई और दिल्ली के बीच इसी मैदान पर खेला गया था. इस दौरान दोनों टीमों द्वारा 180 प्लस का स्कोर देखा गया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि क्रिकेट फैंस को चौथे मुकाबले में भी दोनों टीमों द्वारा खुब छक्के-चौके देखने को मिलेंगे.
मौसम रिपोर्ट:
मुंबई में मौजूदा समय में गर्मी का मौसम चल रहा है. ऐसे में मैच के दौरान बारिश होने की बिलकुल संभावना नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को गर्मी से निजात पाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है.
बता दें कि चौथे आईपीएल मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 से किया जाएगा.