RR vs MI 45th IPL Match 2020: Jofra Archer ने किया एक और चमत्कार, पकड़ा ऐसा कैच की सब के जुबां से निकला वाह उस्ताद
जोफ्रा आर्चर ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच (Photo Credits: Twitter/Harsh Goenka)

RR vs MI 45th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक रोमांचक मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. इस रोचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 196 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने महज 21 गेंद में सात छक्के और दो चौके की मदद से 60 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.

पांड्या के अलावा टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (40), ईशान किशन (37) और सौरभ तिवारी (34) ने भी अपने बल्ले से बहुमूल्य पारियां खेलीं. मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दरअसल राजस्थान के लिए 11वां ओवर कार्तिक त्यागी लेकर आए. त्यागी के इस ओवर की तीसरी चौथी पर किशन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद और बल्ले का संपर्क भी अच्छा हुआ, लेकिन सीमारेखा पर खड़े जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने पीछे हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: BCCI ने जारी किया आईपीएल प्लेऑफ का कार्यक्रम, दुबई में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

जोफ्रा आर्चर के इस अविश्वसनीय कैच को देखकर मैदान में उपस्थित ज्यादातर खिलाड़ियों की आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह गईं. देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस कैच के बारे में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो कैच देखकर ऐसा लगा कि जोफ्रा आर्चर अपने घर का बल्ब बदल रहा है.'

बता दें कि कार्तिक त्यागी ने आज मुंबई के खिलाफ अपने पहले तीन ओवरों में 18 रन दिए, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने 27 रन लुटा दिए. राजस्थान ने शुरुआत में जैसी गेंदबाजी की थी, उससे लगा मुंबई इंडियंस की टीम 160-170 रन से ज्यादा नहीं बना पाएगी, लेकिन पांड्या की आखिरी ओवरों में तूफानी पारी के बदौलत मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाने में कामयाब रही.