मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 26वां लीग राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना इस सीज़न का छठा मैच खेलेंगी. इस सीजन में अब तक राजस्थान रॉयल्स ने पांच में से 4 मैच जीत चुकी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है.
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं लखनऊ की टीम इस मुकाबले के जरिए वापसी करना चाहेगी. दोनों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में इन खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी. RR vs LSG, IPL 2023 Match 26 Live Streaming: आज होगा राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
इन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नज़रें
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि केएल राहुल की यह पारी काम नहीं आई और टीम को जीत नहीं दिला पाई थी. अब केएल राहुल फॉर्म में वापस आ गए हैं. आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी फैंस कप्तान से एक अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे.
निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाज करते हुए टीम के लिए 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में निकोलस पूरन का बल्ला नहीं चला और वो बिना खाता खोले ही लौट गए थे. ऐसे में फैंस राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे.
जॉस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर हर बार की तरह इस बार भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस सीजन में जॉस बटलर ने अब तक खेले गए पांच मैचों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी अभ तक शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है. अब तक खेले गए पांच मैचों में संजू सैमसन के बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं दो बार संजू सैमसन डक (0 पर आउट होना) पर भी आउट हो चुके हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
शिमरोन हेटमायर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में फैंस एक बार फिर शिमरोन हेटमायर से इसी तरह की पारी की उम्मीद कर रहे होंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयूष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक.