Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, Head to Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं, मगर फिर भी पूरा जोर लगाकर टीमें आखिरी लीग मैच अपने नाम करना चाहेंगी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम चार मैचों के हार के सिलसिले को तोड़कर रविवार को अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टॉप दो में जगह पक्की करने उतरेगी. 16 पॉइंट्स लेकर प्लेऑफ में जगह बना चुके राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच हार चुके हैं. पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स 150 के पार भी नहीं पहुंच सकी और अब विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के घर लौटने के बाद टीम की राह और मुश्किल हो गई है. RR vs KKR, IPL 2024 70th Match: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के 19 अंक है और उसका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहना तय है. अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच बारिश में धुलने से कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अंक मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स के हौसले बुलंद है. 11 मई को ईडन गार्डंस में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से केकेआर ने बारिश की भेंट हुए इस मैच के अलावा कोई मुकाबला नहीं खेला है.
गुवाहाटी के मैदान पर दोनों टीमों की भिडंत होगी. मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. लेकिन संजू सैमसन की टीम को पिछले चार मैच में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जीत की पटरी में वापिस लौटने का होगा. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ़ से पहले अपनी विनिंग स्ट्रीक को तोड़ना नही चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 मैच में जीत मिली है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक 14 मैच अपने नाम किए हैं. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 2 विकेट से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच महज एक मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से अपने नाम किया था.
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. उस मैच में पिच काफी धीमी रही थी. यह एक लो स्कोरिंग मैच रहा था. गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिली थी. अब देखना होगा कि गुवाहाटी की पिच रविवार को किस तरह खेलती है. अब तक आईपीएल के इतिहास में इस मैदान पर कुल 3 मैच ही खेले गए हैं, जिसमें से 2 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 1 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबला जीता है. आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 180 रन है.
दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैचों में 8 जीत और 19 अंकों के साथ पहले और राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉप-2 में अपनी जगह पहले ही सुनिश्चित कर ली है. राजस्थान रॉयल्स को दूसरे पायदान पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए आगामी मैच जीतना अहम है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टाॅम कोहलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, राॅवमैन पाॅवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती.