RR vs KKR 18th IPL Match 2021: क्रिस मॉरिस की घातक गेंदबाजी, कोलकाता ने बनाए 133/9

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं. टीम के मध्यक्रम के अनुभवी खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने 36 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली.

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

RR vs KKR 18th IPL Match 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच आज मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 36 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली. त्रिपाठी ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और दो छक्के लगाए.

राहुल त्रिपाठी के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आज सलामी बल्लेबाज नितीश राणा ने 25 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 22, शुभमन गिल ने 19 गेंद में एक चौका की मदद से 11, सुनील नारायण ने सात गेंद में एक चौका की मदद से छह, कप्तान इयोन मोर्गन ने शून्य गेंद में शून्य, विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने 24 गेंद में चार चौके की मदद से 25, आंद्रे रसल ने सात गेंद में एक छक्का की मदद से नौ, पैट कमिंस ने छह गेंद में एक छक्का की मदद से 10, शिवम मावी ने सात गेंद में एक चौका की मदद से पांच और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 से बाहर होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय पिचों को कहा 'कचरा'

राजस्थान रॉयल्स के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 23 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. मॉरिस ने दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, पैट कमिंस और शिवम मावी को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टीम के लिए चेतन साकरिया, जयदेव उनादकट और मुस्तफिजुर रहमान ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\