RR vs DC 23th IPL Match 2020: शारजाह में फिर हुई रनों की बारिश, दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 184 रन

शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 23वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरन हेटमायर ने 24 गेंद में 45 रन की पारी खेली.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

RR vs DC 23th IPL Match 2020: शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 23वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में  आठ  विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के कैरेबियाई खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 24 गेंद में 45 रन की सर्वाधिक पारी खेली. हेटमायर ने अपनी इस तेजतर्रार पारी के दौरान पांच छक्के और एक चौका लगाया.

शिमरन हेटमायर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 10 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 19, शिखर धवन ने चार गेंद में एक चौका की मदद से पांच, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 गेंद में चार चौके की मदद से 22, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने नौ गेंद में पांच, मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंद में तीन छक्के और एक चौका की मदद से 39, हर्षल पटेल ने 15 गेंद में एक चौका की मदद से 16, अक्षर पटेल ने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17, कगिसो रबादा ने तीन गेंद में नाबाद दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक गेंद में नाबाद शून्य  रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- RR vs DC 23th IPL Match 2020: दिल्ली कैपिटल्स के साथ अहम मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने की थी जबदस्त तैयारी, देखें वीडियो

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आज गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 24 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक  तीन सफलता प्राप्त की. जोफ्रा आर्चर के अलावा टीम के लिए कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया और एंड्रयू टाई ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने आज दिल्ली के दो बल्लेबाजों कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Abhishek Sharma: इंस्टाग्राम पर ‘IPL Player Expose’ रील्स का बवाल, महिला यूजर ने अभिषेक शर्मा से चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर

\