IPL 2024 Trading Window: आईपीएल के आगामी सीजन में बदल सकता है रोहित शर्मा की जर्सी, मुंबई इंडियंस के बदले इस टीम के होंगे कप्तान, जल्द होगा बड़ा फैसला

आईपीएल 2024 से पहले खबर आ रही है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़कर गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. दूसरी ओर, खबर यह भी है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल के नए सीजन के लिए हार्दिक पंड्या को फिर से टीम में शामिल कर सकती है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IPL 2024: रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में भारत को खिताब दिलाने में नाकाम रहे, लेकिन अब रोहित आईपीएल 2024 में अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहते हैं. हालांकि रोहित को अब तक मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर ही देखा जाता रहा है, लेकिन अपने नेतृत्व में रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है. अब जानकारी सामने आ रही है कि रोहित आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की नहीं बल्कि किसी और टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता. यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को छोड़कर फिर मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पंड्या

रोहित इस टीम में हो सकते हैं शामिल

आईपीएल 2024 से पहले खबर आ रही है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़कर गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. दूसरी ओर, खबर यह भी है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल के नए सीजन के लिए हार्दिक पंड्या को फिर से टीम में शामिल कर सकती है. पिछले दो आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी कुछ खास नहीं रही है और वह बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी अब ट्रेडिंग विंडो के जरिए रोहित को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर सकती है. अगर ये खबर सच साबित होती है तो रोहित आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आएंगे.

रोहित कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से दूर

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रोहित फिलहाल कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से दूर हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हैं. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताई है. अगर ऐसा कुछ होता है. रोहित शर्मा के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\