KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर पंजाब के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 45 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.
कप्तान रोहित शर्मा के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए आज सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पांच गेंद में शून्य, सूर्यकुमार यादव ने सात गेंद में दो चौके की मदद से 10, ईशान किशन ने 32 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 28, किरोन पोलार्ड ने 20 गेंद में चार छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 47 और हार्दिक पांड्या ने 11 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 30 रन की बेहतरीन पारी खेली.
यह भी पढ़ें- KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: Rohit Sharma का आईपीएल में धमाल, 5 हजार रन बनाने वाले बनें तीसरे खिलाड़ी
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने चार ओवर के स्पेल में 36 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा टीम के लिए शेल्डन कॉटरेल ने भी अपने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कृष्णाप्पा गौतम ने एक सफलता प्राप्त की.