Rohit Sharma vs Tim Southee: इंटरनेशनल क्रिकेट में टिम साउथी के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के आंकड़े

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में टीम इंडिया ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए थे. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 45.3 ओवर में 156 रन पर सिमट गई है. जिसमे टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रवीन्द्र जडेजा (38) रन बनाए. वही, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल 30-30 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर 18-18 रन जोड़े है.

रोहित शर्मा बनाम टिम साउदी (Photo: X)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 2 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 अक्टूबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त भी बना ली हैं. अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में टीम इंडिया ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए थे. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 45.3 ओवर में 156 रन पर सिमट गई है. जिसमे टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रवीन्द्र जडेजा (38) रन बनाए. वही, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल 30-30 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर 18-18 रन जोड़े है. India vs New Zealand 2nd Test: विराट कोहली का फॉर्म टीम इंडिया के लिए बनी सिरदर्द? स्पिनर्स के खिलाफ कुछ ऐसे रहे हैं 'रन मशीन' ले पिछले 3 साल के आंकड़े

न्यूज़ीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर 7 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी हैं. उनके अलावा ग्लेन फिलिप 2 और टिम सऊदी 1 विकेट चटकाएं हैं. इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने 103 रन की बढ़त हासिल की है. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा 9 गेंदों पर खाता खोले बिना आउट हुए. रोहित शर्मा को टिम साउथी ने पवेलियन भेजा. टिम साउथी के खिलाफ रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सालों से संघर्ष करते आए हैं. ऐसे में आइए दोनों के बीच के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं.

रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बने टिम साउथी

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टिम साउथी ने वैसे ही आउट किया जैसे वह काफी दिनों से करते आ रहे हैं. गेंद रोहित शर्मा के बल्ले के पास से निकलकर उनके ऑफ स्टंप के ऊपर जा लगी. रोहित शर्मा को टिम साउथी की गेंद समझ ही नहीं आई. रोहित शर्मा के पैर टिम साउथी की भीतर आने वाली गेंद हो या फिर बाहर जाने वाली गेंद दोनों पर चलते ही नहीं हैं. इसी वजह से रोहित शर्मा परेशानी होती है. पहले टेस्ट में भी टिम साउथी ने ही रोहित शर्मा को आउट किया था.

टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने रोहित शर्मा को सिर्फ इस सीरीज में ही परेशान नहीं किया है. टिम साउथी 14 बार रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी रोहित शर्मा 14 बार आउट किया है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को टिम साउथी ने 8 पारियों में 4 बार आउट किया है. टिम साउथी की 126 गेंदों का रोहित शर्मा ने सामना किया है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 12.75 की औसत से महज 51 रन बनाए हैं.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को 6 बार आउट कर चुके हैं टिम साउथी

बता दें कि वनडे क्रिकेट में टिम साउथी ने 15 पारियों में रोहित शर्मा को 6 बार आउट किया है. वनडे में रोहित शर्मा की औसत टिम साउथी के खिलाफ महज 19.16 की रही है. श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (7) एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट किया है. टिम साउथी के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर रोहित शर्मा को सबसे अधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड (5) भी है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 बार हुए हैं रोहित शर्मा आउट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टिम साउथी ने 13 पारियों में रोहित शर्मा को 4 बार आउट किया है. इस दौरान रोहित शर्मा ने महज 111.76 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउथी के खिलाफ रोहित शर्मा के बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने सबसे ज्यादा 6 बार रोहित शर्मा को आउट किया है.

Share Now

Tags

INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team INDIA VS NEW ZEALAND India vs New Zealand Live Score India vs New Zealand Live Scorecard India vs New Zealand Live Streaming India vs New Zealand Scorecard Maharashtra Cricket Association Stadium New Zealand new zealand national cricket team pune Rishabh Pant Rohit Sharma Team India Team India vs New Zealand Team India vs New Zealand 2nd Test Team India vs New Zealand Live Score Team India vs New Zealand Live Scorecard Team India vs New Zealand Live Streaming Team India vs New Zealand Pune Test Test Series Test Series 2024 Tom Latham Virat Kohli Virat Kohli Test Stats In Pune Stadium Washington Sundar ऋषभ पंत टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज टॉम लैथम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पुणे पुणे स्टेडियम भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन भारत बनाम न्यूजीलैंड स्कोरकार्ड भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम रोहित शर्मा विराट कोहली

संबंधित खबरें

Will Virat Kohli Be Banned? क्या सैम कॉन्स्टास के साथ मैदान पर हुई बहस के लिए विराट कोहली पर लगेगा बैन या जुर्माना? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Tea Break: पहले दिन के चाय ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर बनाए 176 रन, सैम कॉन्स्टास, उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक, जडेजा, बुमराह ने दिलाई 1-1 सफलता

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Key Players To Watch Out: ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

\