Rohit Sharma: केवल इतने छक्के लगाते ही पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे रोहित शर्मा, क्रिस गेल का महारिकॉर्ड हो सकता है ध्वस्त
बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. टीम इंडिया ने आखिरी बार एमएस धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया था. इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर हो रहा है और टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन भी रही है.
मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब टीम इंडिया 12 नवंबर को नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. नीदरलैंड्स की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में ये मैच महज औपचारिकता रह गया है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. ICC World Cup 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाज मचा रहे कोहराम, गवाही दे रहे ये दिलचस्प आंकड़े; आसपास भी नहीं कोई दूसरी टीमें
शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में 131 रनों की पारी खेली थी. मौजूदा वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 'हिटमैन' ने 442 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 22 छक्के देखने को मिले हैं.
इतने छक्के जड़ते ही होगा कमाल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल 45 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर है. 49 छक्कों के साथ पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व घातक गेंदबाज क्रिस गेल हैं. अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा 5 छक्के जड़े देते हैं तो वह क्रिस गेल को पीछे कर देंगे. इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
क्रिस गेल- 49 छक्के
रोहित शर्मा- 45 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल- 43 छक्के
एबी डिविलियर्स- 37 छक्के
डेविड वार्नर- 37 छक्के
10 साल से नहीं जीता है खिताब
बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. टीम इंडिया ने आखिरी बार एमएस धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया था. इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर हो रहा है और टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन भी रही है. इसी वजह से टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 और 2019 के भी सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था.