ICC World Cup 2023: मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाज मचा रहे कोहराम, गवाही दे रहे ये दिलचस्प आंकड़े; आसपास भी नहीं कोई दूसरी टीमें
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में राउंड रॉबिन स्टेज जैसे-जैसे समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल की टीमें भी तय होती जा रही हैं. अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सेमीफाइनल की तीन टीमें तय हो गई हैं. अब अंतिम-4 के आखिरी स्पॉट के लिए चार टीमों के बीच रेस लगी है. इन तीन टीमों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान शामिल हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जिस तरह से अब तक खेल का प्रदर्शन दिखाया है, टीम इंडिया की हर तरफ तारीफ देखने को मिल रही है. टीम इंडिया ने अब तक आठ मैच खेले हैं और सभी को उन्होंने लगभग एकतरफा तरीके से अपने नाम किया है. Champions Trophy 2025: इन छह टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाई अपनी जगह, बचे हुए 2 स्थानों के लिए बना कुछ ऐसा समीकरण

दो मैचों में तो टीम इंडिया ने अपनी विरोधी टीम को 100 रनों का स्कोर भी नहीं पार करने दिया. इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में विरोधी टीमों के खिलाड़ियों से काफी आगे नजर आ रही, जिसकी गवाही आंकड़े भी 40 मैचों के खत्म होने के बाद दे रहे हैं.

गेंदबाजी में इन आंकड़ों को देख भारतीय फैंस होंगे खुश

बता दें कि टीम इंडिया अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है, लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला हैं. अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया पहले नंबर पर है, जिन्होंने कुल 75 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है. साउथ अफ्रीका ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 72 विकेट हासिल करने में कामयाब हो सकी है. वहीं मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंकने के मामले में भी टीम इंडिया के गेंदबाज पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 19 मेडन ओवर्स फेंके हैं.

टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि आठ मैचों में से टीम इंडिया ने छह में विरोधी टीम को पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया. टीम इंडिया के खिलाफ केवल अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ही पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने में सफल हो सकी थी. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अब सबसे ज्यादा डॉट बॉल भी इस मेगा टूर्नामेंट में फेंकी हैं. इसमें टीम इंडिया की तरफ से 1141 डॉट बॉल फेंकी हैं, वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिन्होंने 1124 डॉट बॉल फेंकी है.

बाउंड्री देने के मामले में भी भारतीय गेंदबाज शानदार

अब तक इस वर्ल्ड कप में कई टीमों के गेंदबाज साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं, जिसमें आसानी से 400 से भी अधिक रन टीमें बनाने में सफल हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के गेंदबाज बाउंड्री देने के मामले में भी अब तक काफी कंजूस साबित हुए हैं. आठ मैचों में विपक्षी टीम के खिलाड़ी सिर्फ 27 छक्के और 130 चौके ही भारत के खिलाफ लगाने में अब तक कामयाब हो सके हैं.