मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आज यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली (Mohali) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हुई हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं.
इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IND vs AFG 1st T20I Stats And Record Preview: टीम इंडिया और अफगानिस्थान के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को अफगानिस्तान को 3-0 से हराना होगा. दरअसल टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है. एमएस धोनी ने 72 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की है. इस दौरान 41 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 28 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. अब रोहित शर्मा के पास धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
बता दें कि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया 39 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया को 12 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है. रोहित शर्मा को एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 मुकाबले जीतने पड़ेंगे.
विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने टी20 में शानदार मुकाम हासिल किया था. एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली हैं. इस मामले कोहली तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने बतौर कप्तान 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
इस दौरान विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने 30 मुकाबले जीते और 16 मुकाबलों में हार का सामना किया हैं. इस मामले में चौथे पायदान पर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 16 टी20 मुकाबलों में कप्तानी की. इस दौरान 10 मैच जीते और 5 में हार का सामना किया.
बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा बना देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा 99 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुके हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ एक जीत के साथ रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मुकाबले जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
इस लिस्ट में बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा टी20 मैच जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हैं. बतौर खिलाड़ी शोएब मलिक ने 86 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की हैं.